Drugs Case: NCB ने भेजा अर्जुन रामपाल की बहन को समन, प्रतिबंधित दवाओं के लिए होगी पूछताछ

बॉलीवुड: इंडस्ट्री में सुशांत निधन मामले के बाद से कई चीजों को लेकर हड़कंप मचा हुआ है, ड्रग्स कनेक्शन से लेकर NCB ने जांच दायरे को काफी बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से कई बॉलीवुड स्टार्स इसके दायरे में आ चुके हैं. वहीँ बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल से पूछताछ के बाद अब एनसीबी ने इस मामले में एक्टर की बहन को समन भेजा है. मंगलवार यानी 5 जनवरी को एनसीबी ने अर्जुन रामपाल को समन भेजा है, आज उनके पूछताछ होगी.


एक्टर अर्जुन रामपाल के बाद NCB ने उनके घर से कुछ प्रतिबंधित दवाएं बरामद की जिसके बाद उन्होंने बताया की वो दवाएं उनकी बहन की हैं. अर्जुन ने उन्हें उन दवाओं का पर्चा भी NCB को दिखाया को फेक था. उसी मामले में अर्जुन रामपाल की बहन से पूछताछ करने उन्हें बुलाया गया है. आज 11 बजे उनसे एनसीबी इस मामले पर पूछताछ करेगी.


Arjun Rampal onboard for a spooky supernatural thriller | Hindi Movie News  - Times of India

अर्जुन रामपाल के घर छापेमारी पर कुछ ऐसी भी दवाएं मिली जो बैन हैं और एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत आती हैं. अभी इस मामले में भी अर्जुन से पूछताछ चल रही है, यही नहीं अर्जुन रामपाल को एनसीबी ने पहले 16 दिसंबर को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उन्होंने 22 दिसंबर का वक्त एजेंसी से मांगा था. लेकिन 21 दिसंबर को अर्जुन रामपाल एनसीबी के सामने पेश हुए थे. इस मामले में अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला को पूछताछ हो चुकी है.


Also Read: सुरभि चंदना ने फैंस को दिखाया अपना घर, Video में स्विमिंग पूल भी आया नजर


Also Read: PHOTOS: आशका गोराडिया ने की योग क्रियाएं, तस्वीरों में दिखीं BOLD अदाएं 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )