लखनऊ: दो पक्षों की लड़ाई में सिपाही ने चलाई गोली, युवक घायल, कांस्टेबल गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दो पक्षों के विवाद में सिपाही ने एक युवक को गोली मार दी। दरअसल, मंगलवार की रात 11 बजे दो लोगों के बीच में आपसी विवाद हुआ, जिसमें सिपाही मौके पर पहुंचा था। नशे की हालत में सिपाही ने गोली चला दी। इसमें युवक घायल हो गया था। हालांकि पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वहीं आगे की कार्रवाई की शुरू कर दी गई है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार की रात काकोरी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में लड़ाई हुई थी। जिस लड़ाई में सिपाही राहुल जोकि गोसाई गंज थाने में तैनात है वह काकोरी पहुंचा था। जहां पर विवाद के दौरान राहुल ने गोली चला दी। जिसमें एक युवक को गोली लगने से घायल हो गया पुलिस को सूचना मिली मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।


also read: संभल: सिपाही की गोली लगने से मौत, हेड कांस्टेबल और फॉलोअर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज


आरोपी भेजा गया जेल

आरोपी सिपाही के पास है एक तमंचा दो कारतूस बरामद किए गए है। गोली लगने से घायल युवक चांद की हालत खतरे से बाहर है। डीसीपी ने बताया राहुल पहले काकोरी थाना में तैनात था कुछ दिन पहले उसका ट्रांसफर गोसाई गंज थाना क्षेत्र में हुआ है। फिलहाल उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )