आजमगढ़ : देशी शराब के ठेके के बाहर नशे में धुत मिला सिपाही, वीडियो वायरल होने पर हुआ गिरी गाज

 

यूपी पुलिस के कुछ सिपाही बाकियों की मेहनत पर पूरी तरह से पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. मामला आजमगढ़ जिले का है, जहां एक सिपाही शराब के ठेके के बाहर सोता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान सिपाही पूरी तरह से शराब के नशे में डूबा हुआ था. बड़ी बात ये है उसने वर्दी भी पहनी हुई है. सिपाही को नशे में जमीन पर लेटे देख बड़ी संख्या में लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया है. जिसके बाद अफसरों ने उसे सस्पेंड कर दिया.

नशे में धुत था सिपाही

जानकारी के मुताबिक, जिले के सिविल लाइन इलाके में गुरूवार को सरकारी ठेके के बाहर जमीन पर लेटे सिपाही को जब लोगों ने देखा तो इसका वीडियो बनाना शुरू किया. आस-पास के लोगों ने सिपाही को जगाने और बुलाने का भी प्रयास किया पर सिपाही इतना नशे में था कि वह न तो कुछ बोल सका न किसी बात का जवाब दे सका.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आस-पास के बड़ी संख्या में लोग भी वहां जमा हो गए. इस सिपाही की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही दो सिपाही नशे में धुत सिपाही को रिक्शे में लादकर पुलिस लाइन ले गए.

अफसरों ने किया सस्पेंड

इसी बीच पुलिस को मिली सूचना के आधार पर नशे में धुत सिपाही को पुलिस लाइन दो सिपाहियों द्वारा ले जाया गया. आरोपी सिपाही का पुलिसकर्मियों ने मेडिकल कराया. जिसके बाद अफसरों ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.

ALSO READ : General Bipin Rawat Death Anniversary: जहां पिता की हुई नियुक्ति, उसी यूनिट में तैनात हुए थे बिपिन रावत, जानें उनके शौर्य की गाथा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )