यूपी में जहां एक तरफ पुलिसकर्मी खाकी की गरिमा को बनाए रखने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी उनकी मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं। मामला हमीरपुर जिले का है, जहां आमद दुरुस्त कराने पुलिस लाइन पहुंचा सिपाही नशे में झूमता दिखाई दिया। पुलिस लाइन में नशे में झूमते सिपाही का वायरल वीडियो देखने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया। एसपी ने मेडिकल परीक्षण में सिपाही को तत्काल निलंबित कर दिया है।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर जिले के थाना मुस्करा में तैनात सिपाही राजवीर सिंह के खिलाफ ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के कारण अफसरों ने विभागीय कार्रवाई की थी। इसके बाद वह अपनी आमद दुरुस्त कराने के लिए शराब पीकर पुलिस लाइन पहुंच गया और इधर उधर झूमता रहा। मुख्यालय के आकिल तिराहा स्थित पुलिस कालोनी की वह सीढ़ियों से लड़खड़ा गया।
हमीरपुर
➡खाकी वर्दी पहने नशेबाज सिपाही सीढ़ियों में लेटा
➡नशेबाज सिपाही की कैप सीढ़ियों में पड़ी दिखी
➡स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना
➡पुलिस गाड़ी में बैठाकर ले गई पुलिसलाइन
➡नशेबाज सिपाही राजवीर थाना मुस्कुरा में है तैनात।#Hamirpur pic.twitter.com/umxilO0Clk
— भारत समाचार (@bstvlive) September 1, 2022
पुलिस लाइन में नशे में झूमते सिपाही का वीडियो वायरल
इसी दौरान वर्दी पहने सिपाही को नशे की हालत में इधर-उधर झूमता देखकर किसी ने वीडियो बना लिया। नशे में धुत सिपाही का वीडियो वायरल होने पर चर्चा शुरू हो गई। पुलिस लाइन में नशे में झूमते सिपाही का वायरल वीडियो देखने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया। जिसके बाद एसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया।
Also read: Twin Tower ध्वस्त करने वाली कंपनी को नोएडा पुलिस ने भेजा 64 लाख का बिल, जानें पूरा मामला?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )