Video: नशे में धुत सिपाही ने की शर्मनाक हरकत, पैंट उतारकर राहगीरों से किये अश्लील इशारे

एक सिपाही (Constable) की वजह से फिर एक बार फिर से यूपी पुलिस (UP Police) को शर्मसार होना पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) जिले में एक सिपाही की शर्मनाक करतूत का वीडियो सामने आया है. जिसमें सिपाही पूरी तरह से दारु के नशे में धुत है. उसको ये तक नहीं समझ आ रहा है कि उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं. वीडियो में दिखा रहा है कि नशेड़ी सिपाही रोड में पड़ा हुआ है और भीड़ उसे घेरे हुई है. साथ ही वह लोगों से अश्लील इशारे भी कर रहा है.


Also Read: मेरठ: उत्पीड़न से परेशान सिपाही ने की आत्महत्या, पत्नी ने लगाये गम्भीर आरोप


पूरा मामला जौनपुर के नाईगंज तिराहे का है. जहां यूपी पुलिस का सिपाही ओम प्रकाश सिंह ने नशे में धुत होकर खूब दबंगई दिखा रहा है. इस दौरान सिपाही इस कदर नशे में था कि बीच सड़क उसकी पैंट सरकने लगी तो उसने पैंट उतार दी और अंडरवियर पहने अश्लील इशारे करने लगा. साथ ही आने जाने वाले लोगों के साथ खूब उत्पात मचाया. इस दौरान भीड़ के कुछ लोगों ने सिपाही को उठाकर उसकी पैंट पहनाई.


Also Read: दिल्ली पुलिस के समर्थन में आये मेरठ SSP, फेसबुक DP बदलकर जाहिर की नाराजगी


वहीं, इस पूरी घटना से उत्तर प्रदेश पुलिस को शर्मसार होना पड़ रहा है. सिपाही ने शराब पीकर न सिर्फ जमकर तांडव मचाया, बल्कि आने जाने वालों को गंदे और अश्लील इशारे करता रहा. उसकी इस इन गंदी हरकतों का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. सिपाही की इस हरकत को देख मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी. अब सवाल ये है कि जहाँ एक तरफ योगी सरकार और पुलिस के मुखिया यूपी पुलिस की छवि सुधारने में जी जान से जुटे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उस सिपाही ये शर्मनाक हरकतें सारी कवायद पर पानी फेर रही हैं.


Also Read: गाजीपुर: जीजा का दिल तोड़ किसी और से इश्क फरमाने लगी साली, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, इमाम सिद्दीकी गिरफ्तार


देखें वीडियो


इनपुट: आरिफ हुसैनी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )