एक शराबी ने सिपाही को थप्पड़ जड़ दिये. ये सब आप लोगों हिंदी फिल्मों में देखा होगा. लेकिन उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में ये वाकया सच में हुआ है. जहां एक शराबी ने यूपी 100 के सिपाही को बस इस बात पर थप्पड़ जड़ दिया कि उसने UP 100 की बाइक देने से इंकार कर दिया. सिपाही का आरोप है कि थप्पड़ मारने से पहले शराबी ने उसके साथ बदसलूकी भी की. सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उस शराबी को जेल भेज दिया गया.
दरअसल, औरैया जिले के अछल्दा कस्बे में मंगलवार की रात लगभग 9 बजे सिपाही रामकिशोर यूपी 100 बाइक के साथ वन इंडिया एटीएम के सामने ड्यूटी पर थे. इस बीच वहां पर नशे में धुत एक युवक पहुंचा और पीआरवी सिपाही से यूपी 100 बाइक मांगी. इस पर सिपाही ने उसे वहां से जाने को कहा. लेकिन नशे में धुत युवक बाइक देने की जिद करने लगा. सिपाही ने उसे भगाने का प्रयास किया तो नशेबाज युवक ने गाली गलौज करते हुए उसके गाल पर लगातर 2 थप्पड़ जड़ दिये.
Also Read: हरदोई: दारोगा ने सिपाही के साथ मिलकर UP-100 के सिपाहियों को बुरी तरह पीटा, महकमे में हड़कंप
इस पर सिपाही ने युवक को पकड़कर थाने पहुंचाया. पकड़े गए युवक ने अपना नाम चंद्रजीत उर्फ लउआ यादव पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी बझेरा बताया. पीड़ित सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. इस संबंध में अछल्दा थानाध्यक्ष शशांक राजपूत ने बताया कि नशेबाज युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )