‘मुझे बहुत कचोटती थी ये बात’ DSP मोनिका ने शेयर की ऐसी पोस्ट, लोग कर रहे गर्व

 

यूपी पुलिस के अफसर आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। कभी किसी केस को सुलझा कर तो कोई अपनी यूनिक स्टाइल की वजह से चर्चा का केन्द्र बने रहते हैं, इन्हीं अधिकारियों में से एक हैं, डीएसपी मोनिका यादव, जोकि लोगों की शिकायतों को फटाफट निपटाने के लिए जानी जाती हैं। आज कल वो अपने इंस्टा पोस्ट की वजह थे चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर एक पोस्ट किया था। जिसको देखकर लोग काफी सराहना कर रहे हैं।

इंस्टा पर किया पोस्ट

जानकारी के मुताबिक, मोनिका यादव का जन्म 19 जनवरी 1991 को हुआ था। मोनिका का होम टाउन संभल है। स्कूलिंग से लेकर प्रोफेशनल करियर तक मोनिक हमेशा ब्राइट कैंडिडेट्स में शामिल रहीं हैं। मोनिका यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी और साथ ही लिखा कि बचपन में जब कोई बोलता था लड़कियों का कोई अपना घर नही होता। तो ये बात मुझे बहुत कचोटती थी। मुझे लगता था मेरे घर के आगे मेरे नाम की ही नेम प्लेट होनी चाहिए। उन्होंने अपने आवास के नाम के आगे लगी नेम प्लेट के साथ फोटो शेयर की है।

https://www.instagram.com/p/CjPjXMupa_T/?igshid=ZjA0NjI3M2I=

हाल ही में आई थी सुर्खियों में

बता दें कि युवा PPS ऑफिसर मोनिका यादव को सितंबर, 2017 में जन सुनवाई पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों को निपटाने के मामले में पूरे प्रदेश में पहला स्थान मिला था। इस दौरान DSP ने एक महीने के अंदर 130 शिकायतों का निपटारा कर अन्य पुलिस ऑफिसर्स के लिए एक मिसाल पेश की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर डीएसपी मोनिका की काफी सराहना हुई थी।

Also Read: Mulayam Singh Yadav Dies: सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का निधन, 82 साल की उम्र में ‘धरतीपुत्र’ ने ली आखिरी सांस

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )