वेब सीरीज ‘XXX’ Season 2 के कारण कानूनी पचड़े में फंसी Ekta Kapoor, कोर्ट ने दिया बड़ा निर्देश!

Entertainment Desk: टीवी और ओटीटी की मशहूर निर्माता एकता कपूर एक बार फिर कानूनी विवाद में फंस गई हैं। उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज ‘XXX’ (सीजन 2) को लेकर भारतीय सेना के अपमान का आरोप लगा है। इस मामले में यूट्यूबर विकास पाठक उर्फ ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर अदालत ने अब पुलिस जांच के आदेश दिए हैं।

कैसे बढ़ा विवाद?

वेब सीरीज XXX (सीजन 2) साल 2018 में रिलीज हुई थी, लेकिन इसका विवादित एपिसोड 2020 में सुर्खियों में आया। हिंदुस्तानी भाऊ ने इसे लेकर बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस दर्ज कराया था। शिकायत में कहा गया कि इस शो में भारतीय सेना की वर्दी और राष्ट्रीय प्रतीक का गलत इस्तेमाल किया गया है, जिससे देश के सैनिकों और उनकी छवि का अपमान हुआ है।

Also Read- ‘कलेजा ठंडा हो गया…’, अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में फिर लौटेगी ‘अंदाज अपना अपना’

कौन-सा सीन बना विवाद का कारण?

यूट्यूबर विकास पाठक के अनुसार, वेब सीरीज के एक एपिसोड में भारतीय सेना के एक अधिकारी को आपत्तिजनक परिस्थितियों में दिखाया गया है। इस सीन में:

  • भारतीय सेना की वर्दी को अनुचित तरीके से पेश किया गया है।
  • राष्ट्रीय प्रतीक (Emblem) का अनुचित उपयोग किया गया है।
  • इस सीन से देश की गरिमा और गौरव को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

अदालत का आदेश: 9 मई तक जांच रिपोर्ट मांगी गई

इस मामले में 15 फरवरी 2025 को कोर्ट ने सुनवाई की और मुंबई पुलिस को गहन जांच करने का निर्देश दिया। अदालत ने पुलिस से 9 मई 2025 तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है। अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो एकता कपूर और ऑल्ट बालाजी पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

Also Read- KBC: अमिताभ बच्चन ने फ्रीज में खुद को किया लॉक, बोले- ‘मैं चिल्लाया, फिर बाद में हुआ ऐसा

पहले भी विवादों में फंसी हैं एकता कपूर

  • यह पहली बार नहीं है जब एकता कपूर को उनके शो या वेब सीरीज के कारण विवादों का सामना करना पड़ा हो। ऑल्ट बालाजी अपने बोल्ड और विवादित कंटेंट के लिए जाना जाता है, जिसकी वजह से पहले भी उन पर कई लीगल एक्शन हो चुके हैं।
  • 2020 में भी इसी शो को लेकर शिकायत दर्ज हुई थी, लेकिन अब अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है।
  • वेब सीरीज ‘गंदी बात’ को लेकर भी कई बार विवाद हो चुका है, जिसमें भारतीय संस्कृति को लेकर आपत्तिजनक कंटेंट होने की बात कही गई थी।

एकता कपूर के वकील ने जारी किया नोटिस

एकता कपूर के वकील, रिजवान सिद्दीकी, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक नोटिस जारी कर आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर उनकी क्लाइंट, एकता कपूर, की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए झूठी जानकारी फैला रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में जो पुलिस शिकायत का जिक्र किया जा रहा है, वह 2020 में ही बंद कर दी गई थी, जैसा कि पुलिस विभाग ने पुष्टि की है। वकील ने चेतावनी दी कि अगर इस तरह के गलत आरोप जारी रहे, तो वह आरोपियों के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दायर करेंगे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.