बिज़नेस: वर्तमान समय में ऑनलाइन आर्डर कर सामान मंगवाना आम बात है. लोग कपड़े से लेकर खाने तक का आर्डर करते हैं और कुछ ही घंटे में में ये आपके पास होता है. लेकिन अगर आपको घर बैठे ही ”कॉफी से लेकर कंडोम” तक मिल जाए वो भी पूरी रात आपके दरवाजे पर डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध हो तो वाकई ये अनोखी बात होगी. 24 घंटे डिलीवरी करने वाली एक कंपनी है जो ये सुविधा उपलब्ध करवाती है. ऑनलाइन सामान की डिलीवरी करने वाली कंपनी Dunzo ने साल 2018 में डिलीवर किए ऑर्डर्स का डाटा अपने ब्लॉग पर शेयर किया है.
यह कंपनी आपके निकटम स्थान पर उपलब्ध आपका पसंदीदा या जरुरत का सामान आपके घर तक पहुंचाती है. इस कंपनी ने 13,517 गर्भनिरोधकों की डिलीवरी की है, इसमें सबसे खास बात यह है कि 308 लोगों ने एक ही रात में दो बार कंडोम का ऑर्डर किया. Dunzo की ओर से जारी किए गए डाटा के अनुसार, उसने साल 2018 में 33478 सामानों की लेटनाइट डिलीवरी की है इसमें सिगरेट, कोल्ड ड्रिंक और कॉफी सबसे ज्यादा मंगाने वाले सामान रहे.
Also Read: बैंकों ने दी बिना चिप वाले ATM धारकों को बड़ी राहत, जानें क्या है खास
कंपनी का कहना है कि इस डाटा से साबित होता है कि भारत के शहरों में आलसी होते जा रहे हैं. साथ ही कुछ लोगों ने ऑनलाइन ऐसा सामान भी मंगाया है जिसे वह सामान्य रूप से किसी स्टोर से खरीदने में शर्माते हैं. इसके अलावा four हजार लोगों को कॉफी, 6 हजार लोगों को दही और हजारों लोगों को जरुरत की सामान डिलीवरी की गई.