‘धूल चेहरे पर और…’,कोडीन सिरप मामले में CM योगी और अखिलेश यादव आमने-सामने, सपा प्रमुख बोले-जब ‘ख़ुद’ फँस जाओ, तो दूसरों ..

विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले कफ सिरप मामले को लेकर सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर पलटवार करते हुए कहा कि कफ सिरप (Cough Syrup) का मामला सीधे तौर पर नशे और तस्करी से जुड़ा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार इस पूरे प्रकरण की जांच विभिन्न एजेंसियों से करा रही है और किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जा रही है।

कफ सिरप कांड में ‘सपा कनेक्शन’ का दावा

सीएम योगी ने दावा किया कि कफ सिरप तस्करी में शामिल माफियाओं के संबंध समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके तार सपा से मिलते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में सक्रिय अधिकांश माफियाओं का अतीत में सपा से नाता रहा है और पार्टी ऐसे तत्वों को संरक्षण देती रही है।

Also Read: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, SIR और कफ सिरप मामलों पर घमासान के आसार

शेर के जरिए अखिलेश यादव पर तंज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए एक मशहूर शेर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अपनी गलतियों पर आत्ममंथन करने के बजाय दूसरों पर आरोप लगाते हैं। सपा अध्यक्ष के बारे यही कहूंगा कि, यही कसूर मैं बार बार करता रहा,धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा” साथ ही उन्होंने कहा कि सपा नेताओं को सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाने के बजाय अपनी पार्टी के भीतर पनप रहे माफियावाद पर नजर डालनी चाहिए।

पैसे के लेन-देन की गहन जांच, सख्त चेतावनी

मुख्यमंत्री ने साफ किया कि यह कार्रवाई सरकार के निर्देश पर ही शुरू की गई है। नशीली दवाओं के अवैध इस्तेमाल की सूचना मिलते ही सख्त कदम उठाए गए, बड़े पैमाने पर तस्करी पकड़ी गई और कई गिरफ्तारियां हुईं। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां यह भी पता लगा रही हैं कि तस्करी से कमाया गया पैसा किन-किन प्रभावशाली लोगों तक पहुंचा। योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी कि इस रैकेट में शामिल किसी भी व्यक्ति को, चाहे उसके राजनीतिक संबंध कितने ही मजबूत क्यों न हों, बख्शा नहीं जाएगा।

अखिलेश यादव ने फिर से पलटवार किया

अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘जब ख़ुद फँस जाओ, तो दूसरे पर इल्ज़ाम लगाना यह खेल पुराना है। हुक्मरान, कोई नई बात बताओ।’

अखिलेश यादव ने दूसरे पोस्ट में सीएम योगी, ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर साझा करते हुए लिखा की, ‘एक फ़ुल दो हॉफ़ हैं, यूँ तो आपस में ख़िलाफ़ हैं कोडीन के मारे ये सारे, आज डर के मारे साथ हैं’।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)