वह ममतामयी मां का फर्ज घर में तो निभाती ही है पर साथ ही ड्यूटी के दौरान पुलिस की वर्दी में काम के समर्पण का सामंजस्य बैठाकर पुलिस के संवेदनशील, समर्पित चेहरे को प्रस्तुत कर लोगों को उदाहरण प्रस्तुत कर रही है. यह बहुमुखी पात्र है उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला सिपाही का. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं है.
दरअसल, नोएडा के थाना इकोटेक-1 में महिला सिपाही कामिनी को अपने दुधमुंहे जुड़वा बेटों के साथ मां की ममता व वर्दी का फर्ज निभाते देख पुलिस के प्रति लोगों की सोच इस एहसास के साथ बदल दी कि कठोर खाकी के अंदर भी मां का दिल धड़कता है और वह पूरी मुस्तैदी के साथ मां व नौकरी का फर्ज निभाती हैं.
Also Read: चलती ट्रेन में पुलिस ने करवाई ‘शकीरा’ की डिलीवरी, लोगों ने जमकर की सराहना
नोएडा के ईकोटेक-1 थाने में कामिनी नाम की महिला पुलिसकर्मी वर्दी के साथ मां होने का फर्ज भी निभा रही हैं. थाने में अपने जुड़वा बच्चों को साथ लेकर आती है और थाने के काम के साथ-साथ बच्चों की भी देखभाल करती हैं. थाने के अन्य पुलिसकर्मी दोहरी जिम्मेदारी निभा रही महिला सिपाही कामिनी की न केवल प्रशंसा करते हैं बल्कि समय मिलने पर उनके बच्चों के साथ के साथ खेलते व खिलाते भी हैं.
Also Read: लखनऊ: रोते-बिलखते परिजनों के चेहरे पर पुलिस ने लौटाई मुस्कान
विशेषज्ञों के मुताबिक पुलिस महकमे में काम के बोझ के चलते पुलिसकर्मी अक्सर तनाव ग्रस्त हो जाते हैं. कई बार स्वास्थ्य शिविर में यह बात सामने आती है कि पुलिसकर्मी तनाव के चलते रोगग्रस्त भी हो जाते हैं, इसका सबसे बड़ा कारण बच्चों से दूर रहना है. माना जाता है कि बच्चों को देखकर न केवल मां-बाप बल्कि दूसरे भी न केवल अपनी समस्याओं को भूल जाते हैं बल्कि तनाव मुक्त हो जाते हैं. ऐसे में ये महिला सिपाही का ये प्रयास खुद के साथ अन्य पुलिसकर्मियों का तनाव कम करने का भी काम कर रहा है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )



















































