लखनऊ: KGMU में मरीज से बदसलूकी पर मंत्री ब्रजेश पाठक सख्त, मांग जवाब, कार्रवाई का दिया निर्देश

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने अव्यवस्था और लापरवाही पर बेहद सख्त रूख अपना रखा है, इस बार उन्होंने किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) के एक मरीज के मामले का संज्ञान लिया है. आरोप है कि अस्पताल में मरीज के बेटे के साथ अभद्रता की गई. डिप्टी सीएम ने पीड़ित की शिकायत पर अस्पताल प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई है, औऱ जवाब मांगा है, साथ ही दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में शनिवार को आजमगढ़ निवासी 45 वर्षीय महिला को न्यूरों संबंधी दिक्कत के चलते लाया गया था. बताया जा रहा है कि महिला की खून की नली फूल रही थी. पीड़ित की हालत बिगड़ती देख तीमारदारों ने इलाज का अनुरोध किया. आरोप है कि इस दौरान न्यूरो सर्जरी विभाग के जूनियर डॉक्टर और रेजीडेंट ने इलाज करने के बजाय तीमारदारों से बदसलूकी की.

वहीं जब मामले की शिकायत जब स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के पास पुहंची तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया और बिना कोई देरी किए केजीएमयू प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई, जिसके बाद महिला का इलाज शुरू हो गया. पाठक ने प्रशासन से जवाब मांगा है, साथ ही संबधित आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश भी दिया है.

Also Read: खाद्य प्रसंस्करण से बदलेगी यूपी के किसानों की किस्मत, जानिए योगी सरकार की योजना

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )