UP: लखनऊ समेत कई शहरों में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

 

बीती रात जहां एक तरफ हर कोई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के रंग में रंगा था, वहीं दूसरी तरफ लखनऊ समेत कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रात करीब 1.16 बजे आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई। इसका केंद्र लखनऊ से 139 किमी दूर उत्तर-उत्तरपूर्व में 82 किमी की गहराई में रहा। हालांकि कहीं भी किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। लेकिन भूकंप के इन तेज झटकों से लोग काफी सहम गए हैं।

घरों से बाहर निकले लोग

जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और बरेली में यह भूकंप ऐसे वक्त में आया, जब लोग देर रात गहरी नींद में सोए हुए थे। इन इलाके में देर रात जैसे ही लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए, लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए। हालांकि, भूकंप के तेज झटके में अब तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। मगर इस भूकंप से लोग सहमे हुए दिखाई दिए।

भूकंप विज्ञान के राष्ट्रीय केंद्र ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी जिसमें बताया कि 5.2 तीव्रता का भूकंप 20-08-2022, 01:12:47 बजे, लैटिट्यूड 28.07 और लॉन्गिट्यूड 81.25, गहराई: 82 किमी, स्थान: लखनऊ, उत्तर प्रदेश के 139 किमी एनएनई पर आया।

सीतापुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब 1:16 पर अचानक एक तेज भूकंप का झटका महसूस हुआ। लोगों ने बताया कि झटका इतनी तेज था कि घरों में रखे हुए कूलर व फ्रिज कुछ देर के लिए हिल गए। कुछ ही देर में इधर उधर से तमाम रिश्तेदार नातेदारों के फोन आने शुरू हो गए।

भूकंप आने पर क्या करे

1- अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं। अगर कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं।

2- अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं।

3- अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें।

4- अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें।

5- मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें। अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं।

6- कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं। शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है।

7- अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )