‘EC ने भाजपा नेताओं को कोड दिया, घर बैठे वोट बढ़ा रहे …’,अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग और भाजपा (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने भाजपा नेताओं को एक ‘कोड’ दे दिया है, जिससे वे घर बैठे वोट बढ़ा रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) वर्ग के अफसरों को एसडीएम जैसे पदों पर तैनात नहीं कर रही है। जब उनसे पूछा गया कि किन-किन राज्यों में यह कोड दिया गया है, तो उन्होंने जवाब दिया कि ‘कई स्थानों पर ऐसा हुआ है।’

चुनाव आयोग बना भाजपा का जुगाड़ आयोग

अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग, भाजपा और सरकारी अधिकारियों की तिकड़ी ने लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने चुनावों में ‘वोटों की डकैती’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनों को निर्देश दिया कि एक भी वोट वोटर लिस्ट से कटने न पाए और पंचायत चुनावों में विशेष सतर्कता बरती जाए।

Also Read- ‘BJP किसी की सगी नहीं…’,अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज बोले-बीजेपी की नीति, पहले इस्तेमाल करो, फिर फेंक दो

शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरा

पूर्व मुख्यमंत्री ने शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में भाजपा सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार का एजेंडा शिक्षा और रोजगार होता, तो 27 हजार प्राथमिक विद्यालयों को बंद नहीं किया जाता। 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को अब तक सड़कों पर आंदोलन नहीं करना पड़ता। विश्वविद्यालयों में एक विचारधारा के लोगों को बैठाया जा रहा है, जिससे शैक्षिक स्वतंत्रता प्रभावित हो रही है।

अवनीश अवस्थी और अभिषेक कौशिक पर गंभीर आरोप

टोटी चोरी विवाद पर अखिलेश यादव ने पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी और ओएसडी अभिषेक कौशिक को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक साजिश थी, और यह बात सरकार और जनता को नहीं भूलनी चाहिए। उन्होंने ABVP पर भी कटाक्ष करते हुए उसे ‘अखिल भारतीय वीडियो पिटाई’ करार दिया और कहा कि बाराबंकी में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की जड़ें परिषद बनाम वाहिनी की लड़ाई में हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)