नोएडा में पति-पत्नी चला रहे थे पॉर्न वीडियो स्टूडियो, ED ने छापा मारा तो घर पर ही मिलीं मॉडल्स, 15.66 करोड़ की अवैध फंडिंग का खुलासा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 28 मार्च 2025 को नोएडा (Noida) स्थित सबडिगी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (Subdigi Ventures Private Limited) नामक कंपनी पर छापा मारकर एक बड़े पोर्नोग्राफी रैकेट का खुलासा किया है। यह गिरोह मशहूर पोर्न साइट्स के लिए अश्लील कंटेंट तैयार कर रहा था।

गुप्त वेबकैम स्टूडियो से हो रही थी अश्लील सामग्री की शूटिंग

ईडी की जांच में पता चला कि कंपनी के मालिक उज्जवल किशोर और उनकी पत्नी नीलू श्रीवास्तव अपने घर पर ही एक गुप्त वेबकैम स्टूडियो चला रहे थे, जहां पोर्न कंटेंट की शूटिंग होती थी।

साइप्रस की कंपनी से था कनेक्शन

जांच के दौरान खुलासा हुआ कि यह कपल साइप्रस की कंपनी Technius Limited के साथ मिलकर काम कर रहा था। Technius Limited मशहूर पोर्न साइट्स Xhamster और Stripchat को संचालित करती है। कपल सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर मॉडल्स को हायर करता था, जिनसे लाइव वेबकैम के जरिए अश्लील सामग्री तैयार करवाई जाती थी, जिसे इन साइट्स पर अपलोड किया जाता था।

15.66 करोड़ रुपये की अवैध फंडिंग का खुलासा

ED के मुताबिक, कपल ने विदेश से बड़ी रकम हासिल करने के लिए बैंक में फर्जी दस्तावेज जमा किए थे। विदेशी फंडिंग को विज्ञापन, मार्केट रिसर्च और पब्लिक ओपिनियन पोलिंग के नाम पर मंगवाया गया, जबकि असल में यह पैसा पोर्न कंटेंट के लिए भुगतान था। जांच में अब तक 15.66 करोड़ रुपये की अवैध फंडिंग का पता चला है। इस रकम का 75% हिस्सा कपल अपने पास रखता था, जबकि 25% मॉडल्स को दिया जाता था।

मॉडल्स के बयान दर्ज, 8 लाख रुपये नकद बरामद

छापेमारी के दौरान ED ने स्टूडियो में मौजूद मॉडल्स से पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए। इसके अलावा जांच एजेंसी ने 8 लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं।

ED की जांच जारी, हो सकती हैं और गिरफ्तारियां

प्रवर्तन निदेशालय अब कपल के बैंक खातों, ट्रांजेक्शंस और वित्तीय रिकॉर्ड की गहराई से जांच कर रहा है। एजेंसी का मानना है कि यह रैकेट सिर्फ नोएडा तक सीमित नहीं है और इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। जल्द ही अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की भी जांच की जाएगी और अन्य संदिग्धों पर कार्रवाई हो सकती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )