मेरठ पहुंची माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, कहा- मदरसे हों या स्कूल, सभी जगह से भ्रष्टाचार को करेंगे खत्म

उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी (Gulab Devi) शुक्रवार के मेरठ (Meerut) जनपद पहुंची। यहां उन्होंने कहा कि शिक्षा में भ्रष्टाचार (Corruption) नहीं होने दिया जाएगा। गुलाब देवी ने कहा कि जहां भी छात्रवृत्ति को लेकर घोटाले हो रहे हैं, चाहे वह मदरसे हो या स्कूल सभी जगह से भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा।

इस दौरान मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के विकास के लिए कार्य किए जाएंगे। निजी स्कूल की तरह सरकारी सकूलों में भी पूरी सुविधाएं दी जाएंगी। स्कूलों में किताबों की कमी पर उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच कराई जाएगी और सभी स्कूलों तक किताबें भिजवाई जाएंगी।

Also Read: UP में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराएगी योगी सरकार, बोर्ड के चार प्रस्तावों को मिली मंजूरी

वहीं, भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि भूपेंद्र संगठन के व्यक्ति हैं। उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी और अधिक मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी जाति विशेष की पार्टी नहीं है। भाजपा सभी को साथ लेकर चलती है। इस दौरान कैंट विधायक अमित अग्रवाल, भाजपा नेता राहुल देव आदि ने उनसे सर्किट हाउस में मुलाकात की। यहां उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

बता दें कि योगी सरकार ने राज्य के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति जांचने के लिए उनका सर्वे कराने का फैसला किया है। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि राज्य सरकार ने मदरसों में छात्र-छात्राओं को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के सिलसिले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अपेक्षा के मुताबिक प्रदेश के सभी गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने का फैसला किया है। इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )