उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार तबादलों का सिलसिला जारी है। हाल ही में हुए आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद अब प्रदेश में डीएसपी स्तर के अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया है। इस लिस्ट में आठ अफसरों का तबादला किया गया है। इसमें तीन प्रशिक्षु डीएसपी भी शामिल हैं, जिन्हें अब जिले में नियमित तैनाती दी गई है।
तबादला लिस्ट में इनका नाम शामिल
जानकारी के मुताबिक, एडीजी प्रशासन पीसी मीना की तरफ से जारी आदेश के अनुसार डीजीपी मुख्यालय लखनऊ में तैनात अरविन्द कुमार वर्मा द्वितीय को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ (नगर), डीएसपी यूपीपीसीएल लखनऊ नवीना शुक्ला को डीएसपी लखनऊ (ग्रामीण), डीएसपी हमीरपुर शैलेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी को डीएसपी मिर्जापुर तथा डीएसपी कुशीनगर शिव स्वरूप को डीएसपी यूपीपीसीएल लखनऊ के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।
इंस्पेक्टर अभिसूचना/डीएसपी अयोध्या के पद से डीएसपी कानपुर देहात के पद पर स्थानान्तरणाधीन बाल मुकुंद तिवारी का तबादला आदेश संशोधित करते हुए उन्हें डीएसपी एलआईयू अयोध्या के पद पर ही तैनात कर दिया गया है।
तीन ट्रेनी अफसरों का नाम भी शामिल
अन्य आदेश के तहत तीन प्रशिक्षु डीएसपी को जिले में तैनाती दी गई है। इसमें अमेठी में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी रवि प्रकाश सिंह को डीएसपी हमीरपुर, रामपुर में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी रविकांत गोंड को डीएसपी कानपुर देहात तथा डीएसपी प्रशिक्षु बिजनौर गणेश कुमार को डीएसपी मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)