उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस हमेशा से ही जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है। पिछली बार की तरह योगी सरकार के इस कार्यकाल के शुरू होने से पहले ही अपराधियों की शामत आई हुई है। इस वक्त अपराधियों के पास दो ही ऑप्शन हैं, या तो वो प्रदेश छोड़ दें या खुद ही आत्मसमर्पण कर लें। ऐसे में अब सहारनपुर में एसएसपी आकाश तोमर के कार्यकाल में भी अपराधी खौफ में हैं। इसी का नतीजा है कि, जिन आठ हिस्ट्रीशीटर की तलाश में चिलकाना थाना पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, मंगलवार को वह खुद ही थाने में पहुंच गए और उन्होंने अपनी कार्यप्रणाली के बारे में सब कुछ बताया। जिस थाना प्रभारी ने सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया।
एसएसपी ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए सहारनपुर जिले के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि चिलकाना क्षेत्र में रहने वाले करीब आठ हिस्ट्रीशीटर के घर पर लगातार दबिश दी जा रही थी और उनके बारे में पता किया जा रहा था कि वह क्या कर रहे हैं। अपराधिक गतिविधियों में शामिल है या नहीं, लेकिन वह अपने घर पर नहीं मिल रहे थे। ताबड़तोड़ दबिश के बाद मंगलवार को हिस्ट्रीशीटर देर शाम चिलकाना थाने पर पहुंचे और उन्होंने सरेंडर किया।
पुलिस स्टेशनों में लाइन लगनी शुरू हो गई यह बताने को कि, "अब हम अपराध में लिप्त नहीं है". वीडियो सहारनपुर का है. कानून का खौफ बरकरार रहे. @Uppolice @saharanpurpol @akashtomarips pic.twitter.com/mMkRPb2MmJ
— Praveen Bajpai (@praveen_bajpai) March 15, 2022
सभी ने थाना प्रभारी सत्येंद्र राय को बताया कि वह पुलिस के डर की वजह से घर पर नहीं थे। लेकिन अब वह घर पर ही हैं और अपराधिक गतिविधियों को छोड़कर अपने अपने काम में लगे हुए हैं। कोई खेती-बाड़ी कर रहा है तो कोई परचून की दुकान चला रहा है। चिलकाना थाना प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि सभी हिस्ट्रीशीटर को हाजिरी लगाने के बाद में छोड़ दिया गया है। वहीं उनकी हिस्ट्री सीट की निगरानी भी की जा रही है।
ये थे हिस्ट्रीशीटर
जिन बदमाशों ने आत्मसमर्पण किया है, उनमें शौकत पुत्र बशीर निवासी भोजपुर गुर्जर, इकराम पुत्र इनाम निवासी बुढ्ढा खेड़ा, रियासत पुत्र शकील निवासी बुढ्ढा खेड़ा, खालिद पुत्र ताहिर निवासी बुढ्ढा खेड़ा, नूरहसन पुत्र यामीन निवासी चालाकपुर, इकरार पुत्र इकबाल निवासी स्लीरी, खालिद पुत्र असगर निवासी झुमखेड़ी और इस्लाम पुत्र डाकिया निवासी झुमखेड़ी शामिल हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )