कलर्स चैनल के फेमस शो बिग बॉस में एजाज खान और पवित्रा पूनिया की केमिस्ट्री को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। इसी के अन्तर्गत उन्हें कई बार लड़ते तो कई बार रोमांस करते देखा जाता है। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिससे एजाज और पवित्रा के रोमांस की चर्चा पूरे घर में हुई। दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों कुछ ऐसा करते नजर आते हैं जिसे देखकर अली गोनी भाग जाते हैं।
रोमांस के दिखे एजाज और पवित्रा
जानकारी के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा है कि पवित्रा पूनिया और एजाज़ खान गले मिल रहे थे और वो हल्के-फुल्के रोमांटिक अंदाज में थे। तभी अली गोनी वहां पहुंच जाते हैं और उन्हें ऐसे देख उल्टे पांव भाग पड़ते हैं। अली यह चिल्लाते हुए पूरे घर में भागते फिरते हैं कि, ‘ये मैंने क्या देख लिया, दोनों रोमांस कर रहे थे।’ लेकिन पवित्रा चिल्लाकर उन्हें रोकने की कोशिश करती रहती हैं, पर अली अपना दांव खेल जाते हैं।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://www.instagram.com/p/CHb3Ww8JiMd/?igshid=1ohjqbk9yvjv6
Also read : Bigg Boss 14: घुटनों पर बैठ राहुल वैद्य ने दिशा को किया प्रपोज, रोमांटिक अंदाज देख इमोशनल हुए घरवाले
कई बार हो चुकी है भिडंत
इससे पहले इन दोनों के बीच अक्सर जमकर लड़ाई भी हुई है। दरअसल, एजाज कैप्टन होने के नाते नॉमिनेशन की इस प्रक्रिया से किसी एक को बचा सकते हैं। इस पर ऐजाज खान, जैस्मीन भसीन का नाम लेते हैं यह सुनकर सारे कंटेस्टेंट्स शॉक्ड हो जाती हैं। उन्हें यकीन नहीं होता कि एजाज खान ऐसा कैसे कर सकते हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा धक्का पवित्रा पूनिया को लगता है। जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई भी हुई थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )