Maharashtra News: महाराष्ट्र में महायुति सरकार के गठन को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है। शिवसेना अध्यक्ष और कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने नई सरकार में शामिल होने को लेकर अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) द्वारा सरकार में शामिल होने की अपील करने के बाद शिंदे ने कहा, “शाम तक इंतजार करें।”
इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी प्रमुख अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा, “शाम तक शिंदे को समझ आ जाएगा, मैं शपथ लूंगा, मैं इंतजार नहीं करूंगा।” इसके जवाब में एकनाथ शिंदे ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “दादा (अजित पवार) को सुबह और शाम दोनों समय शपथ लेने का अनुभव है।”
पत्रकार शिंदे और पवार से – आप दोनों कल उप मुख्यमंत्री की शपथ ले रहे है ??
शिंदे- अभी देवेंद्र जी ने कहा शपथ विधि तो कल है न ।
पवार – शिंदे जी अभी निर्णय लेंगे लेकिन मैं तो कल शपथ ले रहा हूँ ।
शिंदे – दादा को अनुभव है कभी सुबह को लेने का कभी शाम को भी लेने का… pic.twitter.com/MVpurf9eUN— Awanish M Vidyarthi (@awanishvidyarth) December 4, 2024
शिंदे ने पुराना घटनाक्रम दिलाया याद
शिंदे के इस बयान ने हंसी का माहौल बना दिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शिंदे का यह बयान नवंबर 2019 के उस घटनाक्रम की ओर इशारा करता है, जब अजित पवार ने चौंकाते हुए देवेंद्र फडणवीस से गठबंधन किया था और सुबह-सुबह डिप्टी सीएम की शपथ ली थी। हालांकि, यह सरकार एक सप्ताह भी नहीं चल पाई और बाद में अजित पवार ने एनसीपी में बगावत कर दी।
इस साल जुलाई में अजित पवार ने फिर से एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए थे, और इस बार उनकी शपथ शाम को हुई थी। अब एक बार फिर अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के साथ शपथ लेने जा रहे हैं। फडणवीस ने शिंदे से अपील की है कि वह सरकार में शामिल हों और कहा, “मैं स्वयं एकनाथ शिंदे के पास गया था। हम सभी की इच्छा है कि वे हमारे साथ रहें। मुझे विश्वास है कि वे हमारे साथ रहेंगे, क्योंकि पिछले ढाई सालों में हमने मिलकर काम किया है।”
Also Read: योगी का ‘चक्रव्यूह’ ना टिकैत तोड़ पाए ना राहुल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )