बॉलीवुड: बालाजी टेलीफिल्म्स की मशहूर डायरेक्टर एकता कपूर अपनी पिछली फिल्म ‘ड्रीमगर्ल’ और ‘जजमेंटल है क्या’ में धमाका करने के बाद अब एक और नया धमाका करने को तैयार हैं. उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘पगलेट’ का ऐलान करके सबको हैरत में डाल दिया है. इस फिल्म में उन्होंने ‘दंगल गर्ल’ सान्या मल्होत्रा को लेने का फैसला किया है.
एकता कपूर की आगामी फिल्म ‘पगलेट’ के सह-निर्माण गुनीत मोंगा संग करेंगी. एकता ने कहा, “पिछले साल ‘पीरियड: ऐंड ऑफ सेंटेंस’ के निर्माण के लिए बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (लघु कथा) की श्रेणी में ऑस्कर जीतने वाली मोंगा ‘सबसे प्रासंगिक आवाजों’ में से एक हैं.”
एकता कपूर में मोंगा के जन्मदिन के अवसर पर यह ऐलान करते हुए कहा है, “आज भारतीय सिनेमा में गुनीत सबसे प्रासंगिक आवाजों में से एक हैं. जब मैंने फिल्म की कहानी सुनी तो मुझे लगा कि हमें यह साथ में करनी चाहिए.”
इस परियोजना के लिए एकता के बैनर बालाजी टेलीफिल्मस और गुनीत मोंगा द्वारा स्थापित सिख्या एंटरटेनमेंट ने साथ काम करने का फैसला लिया है जिस पर मोंगा ने कहा, “हम ‘पगलेट’ जैसी एक मजेदार कहानी को पर्दे पर लाने के लिए खुश हैं जिसमें सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदार में हैं. बालाजी टेलीफिल्मस के सहयोग से इसे बनाया जा रहा है.”
इस योजना पर उन्होंने आगे कहा, “यह एक युवा लड़की की कहानी है जिसे प्यार के बारे में अपने उभरते सवालों के बीच अपनी पहचान और अपने उद्देश्यों का पता चलता है, यह लड़की भारत के एक छोटे कम आधुनिक शहर से ताल्लुक रखती है.”
Also Read: Video: शर्लिन चोपड़ा ने शेयर किया ‘डर्टी लव’, न्यूड सीन्स ने तोड़े बोल्डनेस के सारे रिकॉर्ड
Also Read: Video: कार्तिक आर्यन का गाना ‘अंखियों से गोली मारे’ रिलीज़, पत्नी-गर्लफ्रेंड के बीच फंसे दिखे एक्टर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )