जल्द ही टीवी सीरियल ‘नागिन 4’ में नजर आने वालीं हैं ये पॉपुलर एक्ट्रेस, एकता कपूर ने दी जानकारी

बॉलीवुड: बाला जी टेलीफिल्म्स का सबसे पॉपुलर सीरियल ‘नागिन’ का सीजन 4 जल्द ही शुरू होने वाला है. एकता कपूर ने इसके पहले भी नागिन के तीन सीजन बनाये हुए हैं जो कलर्स चैनल का सबसे ज्यादा टीआरपी वाला शो रह चूका है. इस शो की एक्ट्रेस सुरभि ज्योती और अनिता हसनंदानी ‘नागिन’ के किरदार को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट थी. शो के प्रोमो के बाद से ही नागिन 4 की लीड एक्ट्रेस को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे, हालांकि अब ‘नागिन 4’ में ‘नागिन’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस के नाम का खुलासा हो गया है. हाल ही में, एकता कपूर ने ट्वीट के जरिए शो में नागिन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस के नाम का खुलासा किया है.


आपको बता दें की इस बार के सीजन में ‘जमाई राजा’ फेम की सबसे मशहूर एक्ट्रेस ‘निया शर्मा’ ‘नागिन’ का किरदार निभाती नजर आएंगी. इस बात की जानकारी देते हुए एकता कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘नागिन की दुनिया में स्वागत है निया शर्मा.’ एकता कपूर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.



https://www.instagram.com/p/B361ZFXFP1a/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=dlfix

https://www.instagram.com/p/B23lQrwFUtg/

Image result for nia sharma

नागिन सीरियल की शुरूआती दौर में इसमें बतौर कलाकार कलाकार मौनी रॉय और अर्जुन बिजलानी कप लिया गया था. इस सीरियल की टीआरपी इन दोनों की केमिस्ट्री से काफी बढ़ गई थी. नागिन सीरियल में इन दोनों ने दर्शकों का काफी दिल जीता था. सुरभि ज्योति हो या अनिता हसनंदानी शो के हर किरदार ने फैन्स का बखूबी मनोरंजन किया. अब देखना होगा कि इस बार निया शर्मा ‘नागिन’ बनकर फैन्स के दिल में जगह बना पाती हैं या नहीं.


Also Read:मलाइका अरोड़ा के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने किया जबरदस्त डांस, आप भी देखें


Also Read:योगी सरकार का बड़ा ऐलान, तापसी-भूमि की फिल्म ‘सांड की आंख’ UP में हुई टैक्स फ्री


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )