उत्तर प्रदेश में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने को हैं। ऐसे में शिकायतों के बीच चुनाव आयोग ने शनिवार को एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने तीन जिलों के जिलाधिकारियों और दो जिलों के एसपी को हटा दिया है। चुनाव आयोग ने कानपुर नगर, बरेली और फिरोजाबाद के जिलाधिकारियों को हटा दिया है। साथ ही फिरोजाबाद और कौशाम्बी के एसपी को भी बदलने का फैसला लिया गया है।
इन डीएम का हुआ बदलाव
जानकारी के मुताबिक, यूपी में चुनाव तैयारियों की समीक्षा के बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला किया है। चुनाव आयोग ने बरेली के जिलाधिकारी रहे मानवेंद्र सिंह को हटाकर उनके जगह शिवकांत द्विवेदी को बरेली का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है। नेहा शर्मा को कानपुर नगर और फिरोजाबाद में सूर्यपाल गंगवार को नया जिलाधिकारी बनाया गया है। साथ ही फिरोजाबाद और कौशाम्बी के एसपी को भी बदलने का फैसला लिया गया है।
इन कप्तानों का हुआ बदलाव
चुनाव आयोग ने पुलिस विभाग में बदलाव करते हुए लखनऊ एसएसएफ में सेनानायक रहे आशीष त्रिपाठी को फिरोजाबाद, लखनऊ एसटीएफ एसपी रहे हेमराज मीणा को कौशांबी का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है। फिरोजाबाद एसपी रहे अशोक कुमार और कौशांबी एसपी रहे राधेश्याम को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से अटैच किया गया है।
Also Read: UP Election 2022: बसपा ने 12 सीटों पर घोषित किए नाम, पहले चरण की 7 सीटों पर बदले उम्मीदवार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )