जाति-धर्म पर वोट: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, सीएम योगी के 3 दिन तथा मायावती के 2 दिन प्रचार पर लगाई रोक

जाति और धर्म आधारित भाषण मामले में चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा बसपा चीफ मायावती को बड़ा झटका दिया है. चुनाव आयोग ने सीएम योगी पर 3 दिन तथा मायावती पर 2 दिन तक प्रचार प्रसार करने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही ये मीडिया पर इंटरव्यू भी नहीं दे सकते हैं. जानकारी के मुताबिक़ यह रोक कल सुबह 6 से शुरू हो जाएगी.


बता दें कि बसपा चीफ मायावती ने देवबंद में चुनाव प्रचार के दौरान मुसलमानों से एकजुट होकर गठबंधन को वोट देने की अपील की थी. उन्होंने अपने भाषण में साफ़ तौर पर मुसलमानों को संबोधित किया था जो कि आदर्श आचार संहिता का सीधे तौर पर उल्लंघन है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान अली और बजरंग बली का बयान देकर चुनाव को हिन्दू-मुस्लिम करने का प्रयास किया था.


बता दें कि आदर्श आचार संहिता के मुताबिक़ कोई भी राजनीतिक दल धर्म या जाति आधार पर वोट अपील नहीं कर सकता है.


Also Read: आजम खान के बिगड़े बोल- समर्थकों से बोले, डरो मत..DM से मायावती के जूते साफ़ कराऊंगा


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )