उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दंपत्ति ने अपने बेटे और बहू की करतूत बयां करते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगाई. गाजियाबाद की डीएम रितु माहेश्वरी ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया और पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस ने बुजुर्ग दंपत्ति और बेटे में समझौता करा दिया है. दंपति के बेटे ने 10 दिन में परिवार और सामान समेत अपने पिता का मकान खाली करने का लिखित आश्वासन दिया है.
बुजुर्ग दंपति का आरोप है कि बेटा-बहू उन्हें उनके ही घर से ही जबर्दस्ती निकाल देना चाहते हैं. उन्होंने गाजियाबाद के डीएम से भी मदद की गुहार लगाई. गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया और पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस ने बुजुर्ग दंपति और बेटे में समझौता करा दिया है.
उन्होंने वीडियो में कहा है कि, ‘हम अपने पैसे से बनवाए गए मकान में रह रहे हैं. हमारा मकान एमएम-63, डीएलएफ, अंकुर विहार में है. हमारा एक ही बेटा है. हमारे बेटे-बहू हम पर दबाव डाल रहे हैं कि हम अपना मकान खाली कर यहां से चल जाएं. हम जिएं या मरे उससे उनके बेटे-बहू का कोई ताल्लुक नहीं है. वीडियो में शख्स की पत्नी लगातार रो रही हैं.
डीएम रितु माहेश्वरी ने मामले का संज्ञान लिया. पुलिस ने बुजुर्ग दंपत्ति और बेटे में समझौता करा दिया है. दंपति के बेटे ने 10 दिन में परिवार और सामान समेत अपने पिता का मकान खाली करने का लिखित आश्वासन दिया है.
पुलिस की मौजूदगी में दंपति के बेटे ने 10 दिन में परिवार और सामान समेत अपने पिता का मकान खाली करने का लिखित आश्वासन दिया है. गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, “माता-पिता और बेटे के बीच का विवाद गाजियाबाद पुलिस और जिलाधिकारी द्वारा कराये गए मध्यस्थता में दूर हो गया है. बेटा 10 दिन में मकान खाली करने को राजी हो गया है”.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )