टेस्ला के सीईओ (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) अब ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बन गए हैं. ट्विटर के बोर्ड ने एलॉन मस्क के ऑफर को मंजूर कर लिया और इस सौदे को इसी साल पूरा कर लिया जाएगा. वहीं इस डील की खबर आने के बाद एलन मस्क ने अपना पहला ट्वीट किया और फ्री स्पीच की वकालत की. साथ ही उन्होंने ट्विटर को अनलॉक करने की बात कही.
फ्री स्पीच लोकतंत्र का आधार
उन्होंने कहा कि फ्री स्पीच एक कार्यशील लोकतंत्र का आधार है. मस्क कहा कि ट्विटर डिजिटल टाउन स्क्वायर की तरह है जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है. मस्क ने कहा है कि ट्विटर का एल्गोरिद्म ओपन सोर्स किया जाएगा ताकि लोगों को भरोसा जीता जा सके. एलॉन मस्क के मुताबिक अब ट्विटर पर सभी ह्यूमन को ऑथेन्टिकेट किया जाएगा और बॉट्स का पूरी तरह से खात्मा किया जाएगा.
🚀💫♥️ Yesss!!! ♥️💫🚀 pic.twitter.com/0T9HzUHuh6
— Elon Musk (@elonmusk) April 25, 2022
44 बिलियन डॉलर की डील
इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को खरीदने के लिए एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर यानी 3368 अरब रुपए की डील की है. ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने देर रात मस्क के साथ हुई डील के बारे में एक प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी दी.
हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर चुकाने होंगे
एलन मस्क को ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर यानी करीब 4148 रुपए चुकाने होंगे. मस्क के पास पहले से ही ट्विटर में 9 फीसदी की हिस्सेदारी मौजूद है. वे ट्विटर के सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं. ताजा डील के बाद उनके पास कंपनी की 100 फीसदी हिस्सेदारी होगी और ट्विटर उनकी प्राइवेट कंपनी बन जाएगी.
मस्क को लगातार मिल रहीं बधाइयां
वहीं, ट्विटर खरीदने पर एलन मस्क को लगातार बधाइयां मिल रही हैं. साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘न्यू शेरिफ इन टाउन, एलन मस्क को बधाई. हम आपको सभी के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बहाल करते देखना चाहते हैं’. एक यूजर ने लिखा कि एलन मस्क अब हमारे ट्विटर लैंडलॉर्ड हैं. इसी तरह एक अन्य ने लिखा है कि एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद सस्पेंड हुए अकाउंट्स की फिर से वापसी होगी.
Also Read: अब किसी की कॉल नहीं कर पाएंगे रिकॉर्ड, शानदार अपडेट ला रहा Google
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )