सुनीता विलियम्स की वापसी के हीरो बने एलन मस्क, Nasa ही नहीं पूरी दुनिया को SpaceX ने दिखाया दम

9 महीने तक अंतरिक्ष में फंसे रहने के बाद सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर धरती पर सकुशल लौट आए हैं। मंगलवार तड़के सुबह 3:27 बजे स्पेसएक्स (SpaceX) के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए चार अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित धरती पर लौटे। यह न केवल खुशी का पल था, बल्कि इस घटना ने एक बड़ा संदेश भी दिया कि अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) अब पूरी तरह से एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स पर निर्भर हो चुकी है। ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की सफल लैंडिंग के बाद नासा ने एलन मस्क का आभार जताया।

नासा के पास स्पेसएक्स के अलावा कोई विकल्प नहीं

नासा के पास वर्तमान में कोई ऐसा अंतरिक्ष यान नहीं है जिससे वह खुद से मानव मिशन भेज सके। इस कारण वह अपने मिशन के लिए स्पेसएक्स और बोइंग (Boeing) जैसी निजी कंपनियों पर निर्भर है। लेकिन हाल ही में बोइंग ने नासा को बड़ा झटका दिया, जिससे अब नासा के पास स्पेसएक्स के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है।

Also Read: 9 महीने 14 दिन बाद अंतरिक्ष से धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स, फ्लोरिडा तट पर लैंडिंग

बोइंग का झटका और स्पेसएक्स का अवसर

पिछले साल 5 जून को नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के जरिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुए थे। यह बोइंग की पहली क्रू टेस्ट फ्लाइट थी, जिसमें जांच की जा रही थी कि स्टारलाइनर यात्रियों को अंतरिक्ष स्टेशन तक सुरक्षित पहुंचाकर वापस ला सकता है या नहीं।

यह मिशन मात्र 10 दिनों का था, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते स्टारलाइनर को बिना यात्रियों के धरती पर लौटना पड़ा, और सुनीता विलियम्स तथा बुच विल्मोर 9 महीने तक अंतरिक्ष में फंसे रह गए। इस स्थिति में नासा को स्पेसएक्स का सहारा लेना पड़ा। स्पेसएक्स ने क्रू 10 मिशन के तहत चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष स्टेशन भेजा और वहीं से सुनीता विलियम्स समेत चार अन्य यात्रियों को धरती पर सकुशल वापस लाया।

मस्क-ट्रंप की नजदीकी से नासा के कर्मचारियों में चिंता

एलन मस्क और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नजदीकी अब नासा के कर्मचारियों के लिए चिंता का विषय बन रही है। मस्क को बिना किसी आधिकारिक पद के ट्रंप प्रशासन में ‘DOGE’ विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जिसका उद्देश्य सरकारी फिजूलखर्ची रोकना है। इस विभाग के प्रभाव में नासा में छंटनी शुरू हो गई है। नासा के टेक्नोलॉजी, पॉलिसी एंड स्ट्रैटजी कार्यालय और चीफ साइंटिस्ट कार्यालय को बंद किया जा रहा है।

Also Read- आखिरकार खत्म हुआ इंतजार! स्पेस स्टेशन पहुंची क्रू-10 टीम, सुनीता और बुच की धरती पर वापसी करीब

सूत्रों के अनुसार, लगभग 20 कर्मचारियों की नौकरी समाप्त की जाएगी, और उनका अंतिम कार्य दिवस 10 अप्रैल को तय किया गया है। आमतौर पर फेडरल कर्मचारियों को 60 दिनों का नोटिस दिया जाता है, लेकिन नासा ने कहा है कि ट्रंप के कार्यकारी आदेश के चलते इसे 30 दिन तक सीमित कर दिया गया है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं