भारत में शुरू होने वाली है Elon Musk की सुपरफास्ट इंटरनेट सर्विस Starlink, ये है पूरा प्लान

एलन मस्क (Elon Musk) भारत में अपनी सुपरफास्ट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक (Starlink) को जल्द ही शुरू करने वाले हैं। स्टारलिंक एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है। कंपनी अपनी इस सर्विस के माध्यम से भारतीय यूजर्स को ब्रॉडबैंड और सैटेलाइट पर आधारित दूसरी कम्युनिकेशन सर्विसेज देने वाली है। कंपनी ने सोमवार को भारत में अपने बिजनेस को रजिस्टर भी करा लिया है।

स्टारलिंक का कहना है कि वह अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस के जरिए भारत के ग्रामीण इलाकों के विकास में तेजी लाना चाहता है। शुरुआती फेज में कंपनी दिल्ली और आसपास के ग्रामीण इलाकों के स्कूल्स में 100 से ज्यादा फ्री डिवाइस बांटेगी। कंपनी का टारगेट है कि दिसंबर 2022 तक भारत में वह 2 लाख डिवाइस उपलब्ध करा दे और इसमें 80 प्रतिशत डिवाइस ग्रामीण इंडिया में होंगे। खास बात तो ये है कि कंपनी को भारत में 5000 से ज्यादा डिवाइसेज के प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं।

Also Read: UP: सवा साल में Flipkart पर बिके ₹1,000 करोड़ के 02 करोड़ ODOP प्रोडक्ट, कंपनी के प्रतिनिधियों ने CM योगी का जताया आभार

स्टारलिंक भारत में अपनी टेलिकम्युनिकेशन सर्विस की शुरुआत करेगी। इसमें सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस, कॉन्टेंट स्टोरेज और स्ट्रीमिंग, मल्टी-मीडिया कम्युनिकेशन के साथ कई और सर्विसेज शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी भारत में अपने सैटेलाइट फोन्स, नेटवर्क इक्विपमेंट, वायर्ड और वायरलेस कम्युनिकेशन डिवाइसेज के साथ डेटा ट्रांसमिशन और रिसेप्शन इक्विपमेंट का भी बिजनेस करेगी।

स्टारलिंक के कंट्री डायरेक्टर संजय भार्गव ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में कहा कि हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि SpaceX के पास अब भारत में 100 प्रतिशत अपनी सब्सिडियरी है। अब हम लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के साथ ही बैंक अकाउंट भी खोल सकते हैं।’ SpaceX एलन मस्क की रॉकेट कंपनी है और स्टारलिंक इसी का इंटरनेट डिविजन है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )