संभल: पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का ईनामी नाजिम गिरफ्तार, सिपाही को भी लगी गोली

यूपी के संभल जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक 25 हजार का ईनामी गौतस्कर पकड़ा गया। इतना ही नहीं तस्करों ने एक सिपाही को भी गोली मार दी। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार हो गया। जिसकी तलाश में आस पास के इलाकों में कांबिंग की का रही है। वहीं घायल सिपाही और तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।


ऐसे हुई मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, असमोली थानाध्यक्ष रणवीर सिंह शुक्रवार शाम शाहपुर डसर की पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुबारकपुर की ओर से बाइक सवार दो लोग आते दिखाई दिए। जब पुलिसकर्मियों ने उनसे बाइक रोकने का इशारा किया तो उन्होंने स्पीड बढ़ाकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर फायरिंग शुरू कर दी। बावजूद इसके बदमाशों ने हार नहीं मानी।


Also Read: मैनपुरी: कड़ाके की ठंड में नंगे पांव घूम रही महिला को देख पसीजा SHO का दिल, अपने पैसों से जूते मंगाए फिर खुद पहनाए


बदमाश के खिलाफ दर्ज हैं 12 केस

पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में 25 हजार का इनामी पशु तस्कर हयातनगर क्षेत्र में रसूलपुर धतरा गांव निवासी नाजिम घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौका पाकर भाग गया। दूसरी तरफ पशु तस्करों की ओर से की गई फायरिंग में सिपाही हेमराज सिंह घायल हो गया। पकड़े गए पशु तस्कर नाजिम के खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )