बोकारो में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 8 का एनकाउंटर, एक करोड़ का इनामी विवेक भी ढेर

झारखंड के बोकारो (Bokaro) जिले के ललपनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लुगू पहाड़ के पास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार सुबह से भीषण मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया है, जिनमें एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली ‘विवेक दस्ते’ भी शामिल है।

घटनास्थल से हथियार बरामद

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से एक इंसास राइफल, एक सेल्फ लोडिंग राइफल (SLR) और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है। इससे नक्सलियों के बड़े नेटवर्क की मौजूदगी और उनके मंसूबों का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

Also Read- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का सफल ऑपरेशन, एनकाउंटर में 16 नक्सली ढेर, दो जवान घायल

रुक-रुक कर जारी है गोलीबारी

मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ ललपनिया थाना क्षेत्र के मुंडा टोली और सोसो गांव के पास सोमवार सुबह शुरू हुई थी। अभी भी क्षेत्र में रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

मारे गए नक्सलियों की पहचान जारी

सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस को आशंका है कि इनमें कई अन्य वांछित नक्सली भी हो सकते हैं।

Also Read- यूपी ATS ने ISI के जासूस रविंद्र को दबोचा, पाकिस्तान पहुँचता था सारी जानकारी

नक्सल विरोधी अभियान को मिली बड़ी सफलता

झारखंड पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों के इस संयुक्त ऑपरेशन को नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी रहेगा ताकि बचे हुए नक्सलियों को पकड़ा जा सके।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )