वेस्ट यूपी में योगी का ‘ऑपरेशन क्लीन’, मुजफ्फरनगर में शातिर बदमाश एनकाउंटर में गिरफ्तार, 30 से अधिक मुकदमें हैं दर्ज

उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। जिसके अंतर्गत पुलिस टीम आए दिन कहीं न कहीं मुठभेड़ में बदमाशों को गिरफ्तार करती हैं। ताजा मामला मुजफ्फरनगर का है, जहां पुलिस ने एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही को भी गोली लगी है। हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन अपराधी है तथा उसके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, हत्या व डकैती जैसे संगीन अपराधों के 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस और बाइक भी बरामद की गई है।


ऐसे हुई मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि क्षेत्र में हो रही ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं की बाबत पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी के लिए क्षेत्र में रैकी करते घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस गश्त करती हुई जब क्षेत्र में गांव पुरा से जीवना जाने वाले रास्ते पर पहुंची तो तभी एक बाइक पर सवार होकर आते दो संदिग्ध लोग पुलिस को दिखाई दिए। पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पुरा-जीवना मार्ग पर पुलिया के समीप उनकी बाइक स्लिप हो गई। इसी बीच बदमाशों ने पुलिस पर फायरिग करनी शुरू कर दी।


एक साथी फरार

खुद को बचाने के लिए पुलिस टीम को भी गोली चलानी पड़ी। जवाबी फायरिग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम गुलाब उर्फ भिखारी पुत्र राजाराम निवासी गांव घासीपुरा बताया। घायल बदमाश मंसूरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन अपराधी है तथा उसके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, हत्या व डकैती जैसे संगीन अपराधों के 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस और बाइक भी बरामद की गई है। मुठभेड़ में मंसूरपुर थाने का सिपाही सोनू भी घायल हुआ है। दोनों घायलों को चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है। जल्द ही उसे जेल भेजा जाएगा।


Also Read: जानें क्या होता है Police Commissioner System ?, जिसे 4 और जिलों में लागू करने की तैयारी में योगी सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )