यूपी पुलिस के ऑपरेशन क्लीन में आजमगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिसके अंतर्गत जिले की पुलिस टीम ने एनकाउंटर में एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश ने पुलिस को देखते ही गोली चलानी शुरू कर दी थी। जिसके एवज में जब पुलिसकर्मियों ने गोली चलाई तो वो एक बदमाश के पैर में जा लगी, जबकि उसका साथी फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।
बदमाश के पैर में लगी गोली
जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ जिले में तैनात एसओ बृजेश सिंह फोर्स के साथ आधी रात बाद इलाके में भ्रमणशील थे। इसी दौरान तड़के ढाई बजे ग्राम पहाड़पुर पुलिया पर पहुंचे तो चौकी प्रभारी मित्तूपुर सुनील कुमार सरोज के साथ चेकिंग करने लगे। पुलिस टीम को दो संदिग्ध व्यक्ति तेज स्पीड में आते दिखाई दिए तो सिपाहियों ने रुकने का इशारा किया। इस पर बाइक सवार खंडौरा की तरफ भागने लगे।
जिसके बाद बृजेश सिंह ने कंट्रोल रूम को खबर दी और वो भी अपनी टीम के साथ संदिग्धों के पीछे दौड़ पड़े। सूचना पर बिलरियागंज पुलिस अपने इलाके में घेराबंदी की। दोनों बदमाश खुद को दोनों तरफ से घिरा देखकर पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पकड़े गए अभियुक्त का नाम नदीम निवासी देवापार थाना जीयनपुर पता लगा।
एक बदमाश फरार
जब सख्ती से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि नदीम के सिर पर मुबारकपुर पुलिस 25 हजार रुपये का इनाम रखा है। उसके खिलाफ पहले से आठ मुकदमे दर्ज हैं। सख्ती से पूछताछ में बताया कि फरार उसका साथी मुन्ना नोना निवासी माहुल, थाना अहरौला का रहने वाला है। पुलिस की टीम दूसरे बदमाश की तलाश में जुट गईं हैं।
इनपुट: आशुतोष श्रीवास्तव
Also read: यूपी: रिटायर हुए DGP हितेश चंद्र अवस्थी, ADG प्रशांत कुमार को सौंपा कार्यभार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )