Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखाल इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ का सिलसिला नौवें दिन भी जारी है। रातभर चली गोलीबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों ने इस दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया। यह ऑपरेशन पिछले शुक्रवार से अखाल के घने जंगलों में जारी है, जिसमें भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीमें शामिल हैं।
खुफिया इनपुट पर शुरू हुआ था अभियान
यह मुठभेड़ 1 अगस्त को तब शुरू हुई थी जब सुरक्षा एजेंसियों को इलाके में 4-5 आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान शुरू किया और शुरुआती झड़प में एक आतंकी मार गिराया गया। तब से अब तक इलाके में तलाशी और घेराबंदी का सिलसिला जारी है।
ड्रोन और हेलीकॉप्टर से हो रही निगरानी
सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाने और इलाके की निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किए हैं। वहीं, सेना के हेलीकॉप्टर लगातार आसमान से ऑपरेशन पर नज़र रख रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी हालात का जायजा लेने के लिए लगातार इलाके का दौरा कर रहे हैं और रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया मोर्चे का जायजा
सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने कल दक्षिण कश्मीर का दौरा किया और उन्हें अभियान की ताज़ा स्थिति की जानकारी दी गई। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात और पुलिस महानिरीक्षक वी.के. बिरदी ने भी मुठभेड़ स्थल पर जाकर सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाया और ऑपरेशन की समीक्षा की।