उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) जिले में सोमवार सुबह यूपी एसटीएफ और बिहार पुलिस (Bihar Police) की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी डबलू यादव (Dablu Yadav) को मुठभेड़ में मार गिराया गया। यह ऑपरेशन गुप्त सूचना के आधार पर किया गया, जिसमें पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की थी। पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण का निर्देश दिए जाने पर डबलू यादव ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। गंभीर रूप से घायल डबलू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
राकेश शाह हत्याकांड में था मुख्य आरोपी
डबलू यादव बिहार के बेगूसराय जिले का निवासी था और हम पार्टी के नेता राकेश शाह के अपहरण और हत्या के मामले में मुख्य आरोपी था। इस जघन्य वारदात के बाद इलाके में काफी आक्रोश देखने को मिला था। लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हाईवे जाम किया था। राकेश शाह की मां ने डबलू पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसके लिए सख्त सजा की मांग की थी।
अंतरराज्यीय अपराध गतिविधियों में था लिप्त
पुलिस जांच में सामने आया कि डबलू यादव केवल बिहार तक सीमित नहीं था, बल्कि वह उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। वह फरारी के दौरान लगातार ठिकाने बदलता रहा, जिससे उसे पकड़ना चुनौतीपूर्ण बन गया था। पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और स्थानीय स्तर पर मिली सूचनाओं के आधार पर उसकी लोकेशन का पता लगाकर यह कार्रवाई की।
फॉरेंसिक जांच में जुटी पुलिस
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया है। इन सभी सबूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि डबलू यादव उत्तर प्रदेश तक किस नेटवर्क के जरिए पहुंचा और यहां किन लोगों के संपर्क में था। इस कार्रवाई के बाद सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता मिली है, और अब अन्य सहयोगियों की तलाश तेज कर दी गई है।