यूपी में लगातार अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। कई जगह पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार हो रहे हैं तो कई जगह खुद ही सरेंडर कर रहे हैं। मामला सहारनपुर जिले का है, जहां एसएसपी आकाश तोमर के नेतृत्व में लगातार अपराधियों की शामत आई हुई है। मामला सोमवार का है, जहां दोपहर के समय पुलिस की गौकश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक सिपाही को भी गोली लगी है। पुलिस ने मौके से एक जिंदा गोवंश, एक तमंचा, एक कारतूस व खोखा, एक स्कूटी तथा कटान के उपकरण बरामद किए हैं।
सिपाही को भी लगी गोली
जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद दो बजे काली नदी चौकी प्रभारी कृष्ण सागवान तथा कस्बा चौकी प्रभारी राहुल देशवाल ने मुखबिर की गोकशी की सूचना पर चौराखुर्द से संभालकी जाने वाले रास्ते पर एक खेत में छापा मारा। पुलिस ने खेत की घेराबंदी करते तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इसमें सिपाही उत्तम राठी गोली लगने से घायल हो गया।
➡️ थाना गागलहेडी, सहारनपुर पुलिस द्वारा बाद पुलिस मुठभेड की गयी 01 शातिर गौकश की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर द्वारा दी गयी बाईट !!#CrackDownSaharanpur
.@akashtomarips#UPPolice https://t.co/YIBfcmt8mr pic.twitter.com/FWz8xjmN1y— Saharanpur Police (@saharanpurpol) June 20, 2022
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गो तस्कर शमशाद पुत्र शहजाद निवासी ग्राम हरोड़ा भी गोली लगने से घायल हो गया। मौके से गिरफ्तार बदमाश शमशाद के पास से एक तमंचा 315 बोर, जिंदा और खोखा कारतूस, एक रस्सी से बंधा हुआ जिंदा गोवंश, गोकशी के उपकरण चाकू तथा एक स्कूटी बरामद हुई है।
➡️ थाना गागलहेडी, सहारनपुर पुलिस की शातिर गौतस्करो से मुठभेड में आरक्षी उत्तम राठी घायल, जवाबी फायरिंग में 01 शातिर गौतस्कर घायल/गिरफ्तार, मौके से अवैध असलहा/कारतूस, गौकशी के उपकरण, 01 जिन्दा गौवंश व 01 स्कूटी बरामद !!#CrackDownSaharanpur
.@akashtomarips#UPPolice pic.twitter.com/OzC8yEsaJ0— Saharanpur Police (@saharanpurpol) June 20, 2022
एक साथी हुई फरार
थाना प्रभारी ने बताया कि शमशाद का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार किए गए गोतस्कर पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।