उत्तर प्रदेश के बांदा जिला जेल में बंद बसपा विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के साथ ही अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atique Ahmed) की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। योगी सरकार ने इनके खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर संपत्ति जब्त करने के साथ ही इनके अवैध निर्माण को जमींदोज करवा दिया है। वहीं, अब इन दोनों माफियाओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी शिकंजा कस दिया है।
ईडी ने माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की अपराध से जुटाई गई संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई के कदम बढ़ाए हैं। ईडी दोनों की संपत्तियों की छानबीन कर रहा है। जल्द ही कुछ संपत्तियों को जब्त किए जाने की तैयारी है। ईडी कोर्ट से परमिशन लेकर बांदा जेल में निरुद्ध मुख्तार अंसारी और गुजरात की साबरमती जेल में निरुद्ध अतीक अहमद से पूछताछ करने की तैयारी भी कर रहा है। दोनों से उनकी संपत्तियों के स्त्रोत को लेकर पूछताछ की जाएगी।
Also Read: माफिया अतीक अहमद की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने 2 मामलों में तय किए आरोप
ईडी की प्रयागराज यूनिट ने दोनों माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसके बाद ईडी ने इन दोनों की संपत्तियों का ब्योर जुटाना शुरू किया था। पुलिस व स्थानीय प्रशासन से भी कई जानकारियां जुटाई गई थीं। मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के परिवार के नाम पर संचालति कंपनियों व बैंक खातों की भी पड़ताल की जा रही है।
यूपी पुलिस से दोनों माफिया की गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई संपत्तियों का ब्योरा भी मांगा गया है। पुलिस मुख्तार अंसारी की मऊ, वाराणसी व लखनऊ की कई संपत्तियां जब्त कर चुकी है। वहीं, अतीक अहमद की प्रयागराज, कौशांबी व लखनऊ स्थित कई संपत्तियां जब्त की गई हैं। पुलिस माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत अब तक मुख्तार व उसके गिरोह के सदस्यों की करीब 222 करोड़ रुपए की संपत्तियां और अतीक अहमद व उसके गिरोह के सदस्यों की करीब 350 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्द कर चुकी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )