महिला सुरक्षा का दावा करने वाले यूपी पुलिस की महिलाएं भी अब प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं। उनको भी लगातार धमकियां मिल रही हैं। दरअसल, मामला मेरठ का है, जहां एक वेबसाइट के जरिए महिला सिपाही की शादी रेलवे के एक इंजीनियर के साथ तय हुई थी। पर, किसी वजह से शादी टूट गई।अब वो इंजीनियर महिला सिपाही को धमका रहा है कि अगर 15 दिन में शादी नहीं की तो वो उसकी वीडियो वायरल कर देगा। पुलिस ने मंगलवार को इंजीनियर के परिजनों को थाने बुलाया और हिदायत दी है कि अब महिला सिपाही को परेशान किया तो पूरा परिवार जेल चला जाएगा।
ये है मामला
अमर उजाला अखबार की खबर के मुताबिक, शामली के कैराना निवासी एक युवक रेलवे में इंजीनियर है। छह महीने पहले शादी कराने वाली एक साइट के जरिये इंजीनियर की मुलाकात चित्रकूट में तैनात महिला कांस्टेबल से हुई है। महिला कांस्टेबल मूल रूप से कानपुर देहात की निवासी है। पिता शास्त्रीनगर स्थित एक बैंक में मैनेजर है व जागृति विहार में आवास है। इंजीनियर और महिला कांस्टेबल के परिवार की आपस में बातचीत हुई और दोनों का रिश्ता तय हो गया।
पुलिस ने दिखाई सख्ती
करीब तीन महीने रिश्ता भी चला और दोनों के बीच मुलाकात जारी हो गई। करीब एक महीने पहले किसी बात को लेकर महिला कांस्टेबल ने इंजीनियर से बात करनी बंद कर दी है और शादी भी करने से इनकार कर दिया। महिला कांस्टेबल का आरोप है कि पिछले 15 दिन से इंजीनियर उसे धमकी देता है कि अगर शादी नहीं हुई तो वह उसकी वीडियो वायरल कर देगा। उसे ब्लैकमेल कर रहा है। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से मदद मांगी है। फिलहाल पुलिस ने युवक को हिदायत देते हुए मामले में जांच शुरू की है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )