बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के बीच इसका पोस्टर रिलीज़ हो चूका है. इस फिल्म के पहले आमिर खान की ‘दंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. आमिर ने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के पोस्टर को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए एक जबरदस्त कैप्शन भी लिखा है, जो कुछ इस तरह है, ‘सत श्री अकाल जी, मेरा नाम लाल….लाल सिंह चड्ढा.’ आमिर खान इस फिल्म में सरदार के लुक में नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट पर लोग खूब कमैंट्स कर रहे हैं.
इस फिल्म के पोस्टर में ‘आमिर खान’ लाइट पिंक पगड़ी बांधे, लंबी दाढ़ी बढ़ाए काफी जबरदस्त दिखाई दे रहे हैं. इस लुक से सोशल मीडिया पर उन्हें बहुत अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. इस फिल्म के लिए आमिर खान के फैंस काफी एक्ससाइटेड नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें, आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है और यह अलगे साल तक सिनेमाघरों में धमाल मचाती नजर आएगी. इस फिल्म में आमिर के अलावा एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी.
![Image result for laal singh chaddha](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/_4790f1b2-09c0-11ea-9473-6ece29fe6889.jpg)
![Image result for laal singh chaddha](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/chandigarh-chaddha-november-during-shooting-chandigarh-sunday_53ddb94a-03ef-11ea-8324-1e09595151a0-4.jpg)
Also Read: सलमान खान ने दी बिग बॉस छोड़ने की धमकी, बोले- पैसे बढ़ाओ वरना कुछ नहीं करूँगा मैं!
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के जरिए आमिर खान और एक्ट्रेस करीना कपूर कई सालों बाद एक साथ फिल्म में नजर आएंगे. इससे पहले दोनों कलाकार 3 इडियट्स में साथ दिखाई दिए थे, जिसमें दोनों की कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का रीमेक है. हालांकि, अभी तक इसकी कोई रिलीज डेट सामने नहीं आई है. लाल सिंह चड्ढा के अलावा करीना कपूर ‘गुड न्यूज’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ में भी नजर आने वाली हैं.
Also Read:माइकल जैक्शन की तरह डिट्टो डांस करते दिखे टाइगर श्रॉफ, Video में दिखे धांसू स्टेप
Also Read:Video: सनी लियोनी का डांस देखकर जोश में आये फैंस, सिनेमा हॉल में किया कुछ ऐसा…
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )