महाभारत’ में जल्द नजर आएंगी दीपिका पादुकोण, पर्दे पर दिखेगी द्रोपदी की अनदेखी कहानी

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की क्यूटेस्ट और वर्सटाइल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकारा में से एक हैं. दीपिका पादुकोण इस फिल्म में ‘महाभारत’ की द्रोपदी का किरदार करती नज़र आएंगी. इस प्रोजेक्ट को लेकर दीपिका ने निर्माता मधु मंटेना के साथ हाथ मिलाया है और वह फिल्म का निर्माण भी करेंगी. दीपिका इससे पहले एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन से प्रेरित फिल्म ‘छपाक’ का निर्माण कर चुकी हैं. उनके प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म ‘महाभारत’ होगी. इसमें संपूर्ण कहानी को बड़े पर्दे पर द्रौपदी के नजरिए से दिखाया जाएगा.


एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म को लेकर कहा कि, “मैं द्रौपदी का किरदार अदा करने के लिए काफी रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रही हूं. मेरा सच में ऐसा मानना है कि ऐसे किरदार पूरे जीवनकाल में एक बार ही करने को मिलते हैं.”उन्होंने आगे कहा, “महाभारत अपनी पौराणिक कथाओं और सांस्कृतिक प्रभाव के लिए लोकप्रिय है, साथ ही जीवन के कई सबक भी ‘महाभारत’ से प्राप्त होते हैं, लेकिन यह सबक ज्यादातर इसके पुरुष पात्रों से मिलते हैं.” दीपिका ने कहा, “इसे नए दृष्टिकोण के साथ बताना न केवल दिलचस्प होगा, बल्कि बहुत महत्वपूर्ण भी होगा.”


Image result for dropadi deepika

Image result for deepika padukone padmawati

‘महाभारत’ की यह फिल्म कई सीरीज में नजर आने वाली है, इसका पहला पार्ट अगली दिवाली 2021 तक रिलीज़ होगा. मंटेना ने कहा, “हम सभी ‘महाभारत’ का सुनते, देखते और पढ़ते आएं हैं, ऐसे में द्रौपदी के दृष्टिकोण से इसकी कहानी हमारी फिल्म की विशिष्टता है. यह किरदार हमारे सांस्कृतिक इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण नायिकाओं में से एक है.”


Also Read: सनी लियोनी के नए गाने ‘बत्तियां बुझा दो’ में दिखा एक्ट्रेस का हसीं अंदाज, आप भी देखें


Also Read:विद्युत जामवाल की फिल्म ‘Commando 3’ का धांसू ट्रेलर रिलीज़, दिखा एक्शन का भरपूर डोज़


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )