बॉलीवुड: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद इंडस्ट्री में उथल-पुथल मच गई है. वहीँ सुशांत के सुसाइड पर कई सवाल लोगों के मन में तूफ़ान की तरह उठ रहे हैं. सुशांत के सुसाइड की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. वहीँ दूसरी तरफ सुशांत के सहयोग में कई लोग उनके डिप्रेशन को लेकर खुलके आगे आ रहे हैं. वहीं दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की मम्मी रबिना अमीन ने एक वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो में सलमान खान के ऊपर सूरज पंचोली के खिलाफ जांच को प्रभावित करने के लिए अपने रसूख का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है. उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
जिया खान की मम्मी रबिना अमीन इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जताते हुए बॉलीवुड के कई लोगों को टारगेट करते हुए कहती नजर आ रहीं हैं कि, बॉलीवुड की दादागिरी के खिलाफ जाना चाहिए. वीडियो में रबिना कहती हैं, ‘बॉलीवुड को अब जागना होगा. बॉलीवुड को इस दादागीरी को खत्म करना होगा. मैं यह कहना चाहूंगा कि दादागीरी भी एक तरह से किसी को मारने की तरह ही है. जो कुछ भी अब हो रहा है, वह मुझे 2015 की याद दिलाता है. मुझे एक सीबीआई अफसर ने लंदन से बुलाया था. मैं उससे मिलने गई तो उसने मुझसे कहा था, ‘आप आ जाओ हमें एक अहम सबूत मिला है.’ मैं वहां पहुंची तो उसने मुझसे कहा, ‘सलमान खान ने मुझे कॉल किया था. वह रोजाना ही मुझे कॉल करते हैं और कहते हैं कि वह बहुत पैसा खर्च कर चुके हैं. प्लीज लड़के (सूरज पंचोली) को प्रताड़ित मत करना और इंटेरोगेट भी मत करना. उसे छूना भी मत. तो हम क्या कर सकते हैं मैडम.’ वह बहुत हताश नजर आ रहा था, मैं इस मामले को दिल्ली में बैठी उच्च सीबीआई अफसरों तक लेकर गई, और मैंने इसकी शिकायत भी की. अगर आप इस तरह पैसे और अपनी ताकत का इस्तेमाल मौत और जांच को प्रभावित करने के लिए करेंगे तो मुझे समझ नहीं आता कि बतौर सिटिजन हम कहां जाएंगे. किसके पास जाएंगे? मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगी कि खड़े होइए, लड़े, प्रदर्शन करें और बॉलीवुड के इस जहरीले बर्ताव को खत्म करें.’
आपको बता दें कि रबिना अमीन की बेटी जिया खान जो की बॉलीवुड की एक्ट्रेस थीं साल 2013 में 25 वर्ष की उम्र में ही उनका निधन हो गया था, पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था.
Also Read: सलमान, करन, एकता कपूर समेत 9 के खिलाफ FIR दर्ज, सुशांत के पिता और कंगना को बनाया गया गवाह
Also Read: सुशांत की मौत पर फूटा फैंस का गुस्सा, सलमान-करण जौहर के फूंके पुतले, फिल्मों के बहिष्कार का ऐलान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )