कंगना रनौत ने बॉलीवुड को बताया नेपोटिज्म और जिहाद का गटर, कहा- अब मुझ पर भी कर दो केस

बॉलीवुड: इंडस्ट्री में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड की छवि एक दम ख़राब हो चुकी है. जिसके बाद से पूरा बॉलीवुड एकजुट होता नजर आ रहा है. कुछ मीडिया हाउस द्वारा बार-बार बॉलीवुड पर कीचड़ उछालने वालों पर बॉलीवुड के बड़े स्टार्स ने केस दायर करवाया है. इसमें कुल 38ने बॉलीवुड की छवि खराब करने के लिए 2 मीडिया हाउस को निशाने पर लिया है. इस सबके बाद कंगना रनौत ने एक बार फिर बॉलीवुड पर जमकर बरसीं हैं. उन्होंने बॉलीवुड को बताया नेपोटिज्म और जिहाद का गटर बताया साथ ही दो टूक कहा कि अब ‘मुझ पर भी केस कर दो’.


एक्ट्रेस कंगना ने लगातार एक के बाद एक ट्वीट कर बॉलीवुड के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा- ‘बुलीवुड जो ड्रग्स, शोषण, नेपोटिज्म और जिहाद का गटर है. इसे साफ करने के बजाए, बॉलीवुड स्ट्राइक्स बैक जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. मैं तो कहती हूं कि मुझ पर भी केस कर दो, जब तक मैं जिंदा हूं तब तक मैं तुम सभी को एक्सपोज करती रहूंगी.’


https://twitter.com/KanganaTeam/status/1315633358135726080?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1315633358135726080%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fbollywood-kangana-ranaut-calls-bollywood-a-gutter-says-file-a-case-on-me-also-ss-3291914.html

वहीँ दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा- ‘बड़े सितारे न केवल महिलाओं पर आपत्ति जताते हैं बल्कि युवा लड़कियों का शोषण भी करते हैं. वह सुशांत सिंह राजपूत जैसे युवा सितारों को उभरने नहीं देते हैं. वह 50 साल की उम्र में स्कूल किड्स का किरदार निभाना चाहते हैं, अगर उनके सामने कुछ गलत भी हो रहा हो तो भी वो किसी के लिए स्टैंड नहीं लेते हैं.’


https://twitter.com/KanganaTeam/status/1315634566292406272?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1315634566292406272%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fbollywood-kangana-ranaut-calls-bollywood-a-gutter-says-file-a-case-on-me-also-ss-3291914.html

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1315634566292406272?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1315635614021107712%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fbollywood-kangana-ranaut-calls-bollywood-a-gutter-says-file-a-case-on-me-also-ss-3291914.html

इसके बाद कंगना ने अगले ट्वीट में लिखा- उनका फिल्म उद्योग में एक अलिखित कानून है, तुम मेरे गंदे सीक्रेट्स छिपाओ और मैं तुम्हारे छिपाऊंगा. इनकी वफादारी का सिर्फ ये एक पैमाना है, जब से मैं पैदा हुई हूं तब से मैं इन कुछ फिल्मी परिवारों को इस इंडस्ट्री को चलाते हुए देख रही हूं, आखिर ये कब बदलेगा?’


https://twitter.com/KanganaTeam/status/1315646303548784640?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1315646303548784640%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fbollywood-kangana-ranaut-calls-bollywood-a-gutter-says-file-a-case-on-me-also-ss-3291914.html

Also Read: रिचा चड्ढा से सशर्त माफी मांगने को तैयार पायल घोष, HC ने कहा- दो दिनों में दाखिल करें सहमति पत्र


इन सभी के आखिर में कंगना ने लास्ट ट्वीट करते हुए लिखा कि, मैं कई सालों से बॉलीवुड में शोषण और बुलीइंग की शिकायत कर रही हूं. आज उसी कारण एक कलाकार की मृत्यु हो गई, अगर सुशांत की मृत्यु के बहाने बॉलीवुड का गटर साफ हो रहा है तो इनको इतनी तकलीफ क्यों हो रही है. इसका भी सारा हिसाब है मेरे पास.’ कंगना के ये ट्वीट्स काफी वायरल हो रहे हैं.


Also Read: Bigg Boss 14: सीनियर्स की सुपर पावर के चलते सारा गुरपाल हुईं घर से बेघर


Also Read: न्यूज चैनलों के खिलाफ एकजुट बॉलीवुड, Republic व Times Now के खिलाफ शाहरूख, सलमान, आमिर समेत 38 प्रोडक्शन हाउस ने किया मुकदमा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )