बॉलीवुड: इंडस्ट्री की मॉडल, एक्ट्रेस सौंदर्य शर्मा कोरोना महामारी के चलते लॉस एंजेलिस में फंसी हुई हैं, वहां वो घूमने गईं हुई थीं लेकिन लॉकडाउन हो जाने की वजह से वो वहीँ फंस गईं. ऐसे में हर कोई जानता है की इन दिनों रोजमर्रा की चीजें जुटा पाना कितना मुश्किल है. इतने दिन तो उन्होंने चुनौतीयों को झेलते हुए काट दिया लेकिन अब उनका ऐसा करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. इस दौरान वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रह रही हैं और लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. उनका कहना है कि वह फिलहाल भारत लौटने के बारे में सोच भी नहीं रही हैं, क्योंकि इंतजार कभी न खत्म होने वाला है.
एक्ट्रेस सौन्दर्या शर्मा ने कहा की, ‘सच बताऊं, तो यह मेरे लिए जिंदगी भर की एक सीख है. मैंने लॉस एंजेलिस जैसी किसी जगह में खुद को लॉकडाउन में फंसे रहने के बारे में कभी सोचा भी नहीं था.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं यहां ली स्ट्रासबर्ग और न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में एक एक्टिंग कोर्स में शामिल होने के लिए आई थी और जिस दिन महामारी की घोषणा हुई उस दिन हम यूनिवर्सल स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे। उस दिन से सब कुछ पूरी तरह से बदल गया.’
Also Read: इस दिन रिलीज़ होगी सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’, Free में देख पाएंगे आप
एक्ट्रेस सौन्दर्या ने कहा, ‘पहले कोरोना और अब यहां हो रहे विरोध प्रदर्शन, स्थिति काफी गंभीर और भिन्न है, तो कुल मिलाकर यह एक अनुभव है और इस दौरान मुझे कई सारी चीजें सीखने को मिली है.’ यही नहीं वेब सीरीज ‘रक्तांचल’ की कहानी अस्सी के दशक में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल पर आधारित है. जल्दी ही इनकी वेब सीरीज में इनका अभिनय देखने को मिलेगा.
Also Read: सोनू निगम और दिव्या खोसला की जुबानी जंग के बीच सामने आया शेफ शेरू का Video, इस वजह से हो रहीं ट्रोल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )