कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन का सॉन्ग टीज़र रिलीज़, अक्षय कुमार ने की ‘फिलहाल’ देखने की गुज़ारिश

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के खिलाडी यानी अक्षय कुमार का म्यूजिक वीडियो जल्द ही रिलीज़ होने वाला है, इस म्यूजिक वीडियो के साथ ही खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन इंडस्ट्री में पहली बार एंट्री करने को तैयार हैं. बॉलीवुड के कई कलाकार जैसे आलिया भट्ट से लेकर विक्की कौशल तक सभी सितारे म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना सिक्का आजमा रहे हैं. वहीँ नुपुर भी अक्षय कुमार के साथ इस वीडियो में दिखने को तैयार हैं.


एक्ट्रेस नुपुर सेनन, अक्षय कुमार के साथ बी प्रैंक के गाने ‘फिलहाल’ में नजर आने वाली हैं. यह एक पंजाबी गाना है. अक्षय और नुपुर ने म्यूजिक वीडियो का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. नुपुर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- अक्षय कुमार के साथ अपनी पहली वीडियो का पोस्टर शेयर करके बहुत एक्साइटिड हूं. इस लव स्टोरी के साक्षी बनें.



https://www.instagram.com/p/B4ekat3nZep/

Also Read:मलाइका अरोड़ा ने बयां किया दर्द, बोलीं- ‘डार्क स्किन’ की वज़ह से मेरे साथ…


इस गाने के शूट के बाद नुपुर ने अक्षय के साथ अपने काम करने का अनुभव शेयर करते हुए कहा कि – यह मेरा पहला असाइनमेंट था और अक्षय कुमार बहुत बड़े स्टार हैं. मैं शूट के पहले दिन बहुत नर्वस थी क्योंकि पहले मैं कभी अक्षय कुमार से नहीं मिली थी. मगर वह बहुत अच्छे हैं और पंजाबी कनेक्शन से हमारा बॉन्ड बन गया.


Also Read: सनी लियोनी के गाने ‘बतियां बुझा दो’ ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा, वीडियो में दिखा जबरदस्त अंदाज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )