जानिए कौन हैं आश्रम 2 की ‘बबीता’, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं बोल्ड तस्वीरें

बॉलीवुड: ओटीटी प्लेटफार्म की वेब सीरीज जबरदस्त वेब सीरीज ‘आश्रम’ इन दिनों खूब चर्चा में रही, दर्शकों को यह वेब सीरीज काफी पसंद भी आई वहीँ काफी समय तक यह विवादों में में भी नजर आई थी. निर्देशक प्रकाश झा की इस वेब सीरीज में बॉबी देओल ने लीड रोल प्ले किया है, जिनके साथ एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी यानी बबिता इन दिनों अपनी बोल्ड अदाओं के चलते काफी चर्चा में बनी हुई हैं. त्रिधा चौधरी का बोल्ड अवतार सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बनी हुई हैं.


एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने आश्रम 2 में कई बोल्ड सीन भी दिए हैं जिनकी वजह से वो चर्चा में बनी हुई थीं. आश्रम 2 में नेगेटिव रोल प्ले कर रहे एक्टर बॉबी देओल ने काशीराम बाबा का किरदार निभाया था जिसमें उनके साथ त्रिधा के कई बोल्ड सीन्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. आश्रम में त्रिधा का जो बोल्ड अवतार देखने को मिला है, रियल लाइफ में भी वह कुछ ऐसी ही हैं. आश्रम 2 के जरिए तहलका मचाने वाली त्रिधा इससे पहले भी कुछ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.


Tridha Choudhury Latest Images | Top & Hot Gallery

Aashram,Tridha Choudhury,Tridha Choudhury bold scene, Tridha Choudhury Bobby Deol, tridha choudhury Bold Pic,Tridha choudhury hot pics,Aashram, Tridha Choudhury, त्रिधा चौधरी, बॉबी देओल, आश्रम 2, प्रकाश झा, News18 Hindi

Aashram,Tridha Choudhury,Tridha Choudhury bold scene, Tridha Choudhury Bobby Deol, tridha choudhury Bold Pic,Tridha choudhury hot pics,Aashram, Tridha Choudhury, त्रिधा चौधरी, बॉबी देओल, आश्रम 2, प्रकाश झा, News18 Hindi

Aashram,Tridha Choudhury,Tridha Choudhury bold scene, Tridha Choudhury Bobby Deol, tridha choudhury Bold Pic,Tridha choudhury hot pics,Aashram, Tridha Choudhury, त्रिधा चौधरी, बॉबी देओल, आश्रम 2, प्रकाश झा, News18 Hindi

Also Read: अलग-अलग रंगों के जूतों में नजर आईं निया शर्मा, यूज़र्स बोले- गलत बात… एक जूता अपना एक किसी और का!


इसके अलावा त्रिधा ने कई हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और बंगाली फिल्मों में काम किया हुआ है. टेलीविज़न इंडस्ट्री से उठकर अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस त्रिधा ने अमेजन प्राइम वीडियोज ओरिजनल के बंदिश बैंडिट्स में भी काम किया है. स्टार प्लस के शो दहलीज में भी त्रिदा नजर आ चुकी हैं. त्रिधा ने साल 2013 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने बंगाली फिल्म मिशौर रोहोस्यो से एक्टिंग जगत में डेब्यू किया था.


Also Read: ‘नागिन’ फेम सुरभि चंदना का फिर चला जादू, लाल साड़ी और कर्ली हेयर में शेयर की हॉट तस्वीरें


Also Read: एक्टर शाहीर शेख ने गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से की कोर्ट मैरिज, तस्वीरें वायरल 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.