आख़िरकार पता चल ही गया फिक्स है Bigg Boss 12, इवेंट अटेंड करने कैसे पहुंचे घर के भीतर रहने वाले अनूप जलोटा?

सलमान के शो ‘बिग बॉस 12’ इस वक़्त का सबसे पसंद किये जाने वाला शो माना जाता है, दर्शक इसे खूब एन्जॉय करते है इसमें होने वाली बेफिजूल कारनामे लोगों को खूब लुहाते है. और हर बार की तरह इस बार भी यह खुलाशा सामने आया है की शो स्क्रिप्टेड है, लेकिन हर बार इस पर कोई ठोस सबूत नहीं मिलता लेकिन इस बार ऐसा नहीं है, इस बार कुछ ऐसा हुआ है कि फिर से ये सवाल खड़ा हो सकता है. शो ‘बिग बॉस 12’ और दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाने वाले और सुर्खियों में रहने वाले अनूप जलोटा को हाल ही में एक फंक्शन अटेंड करते हुए देखा गया है.

 

ऐसे में ये सवाल होना लाजमी है कि अगर इन दिनों अनूप जलोटा घर के अंदर है तो वहां फंक्शन में कैसे पहुंचे. बता दें कि जलोटा एक चैरिटी इवेंट में देखे गए हैं जहां पर उनके साथ महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी के भी साथ में दिखाई दे रही हैं. रहमतें नाम की चैरिटी इवेंट में अनूप सीए की पत्नी अमृता देवेंद्र फडणवीस के साथ देखे गए. इस इवेंट की फोटोज़ खुद सीएम की पत्नी ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर की हैं.

 

Image result for anup jalota in the event

 

Also Read: Big Boss 12: जसलीन के डर्टी सीक्रेट का खुलासा, करणवीर की भी खुली पोल

 

Image result for anup jalota in the event

 

Image result for anup jalota in the event

 

इस कार्यक्रम में सभी लोगों के साथ अनूप और अमृता ज्योत जलाते दिखाई दे रहे हैं और अनूप के साथ सिंगर शान, सलीम मर्चेंट-सुलेमान के साथ और भी कई बड़े सिंगर्स मौजूद थे. अमृता ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,”रहमतें चैरिटी जिसमें आर्टिस्टों द्वारा गरीबों को मौद्रिक और मेडिकर सहायता दी जा रही है.संगीत दुनिया को आत्मा देता है. हमने म्यूजिक लवर्स के कुछ वंडरफुल सीनियर सिंगर्स के साथ मिलकर योगदान किया.”

 

 

 

इन फोटोज़ को देखकर शो के फैंस के मन में कई सवाल खड़े हो गए और यूजर ने लिखा,’या तो शो पुराना है या बिग बॉस फेक अनूप जलोटा तो घर के अंदर है इस इवेंट में कैसे दिखे.’ तो वहीं दूसरे ने लिखा,’क्या बिग बॉस के घर से अनूप बाहर आ गए है या शो स्क्रिप्टेड है.’ बता दें कि इस बार बिग बॉस का शो काफी अच्छा आने वाला है क्योंकि इस बार घर में दीपक ठाकुर कप्तान का पद संभाले हुए हैं.

 

Also Read: मॉडल ट्रिस्टन धालीवाल की 20 हॉट और अट्रैक्टिव फोटोज देखकर मचला फैंस का दिल

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )