टेलीविजन के बहुचर्चित शो बिग बॉस के फैंस बहुत बेसब्री से वीकेंड का इंतज़ार करते हैं। क्योंकि वीकेंड के दिन ही सलमान खान आकर शो को होस्ट करते हैं। इसी दिन किसी ना किसी का इविक्शन होता है। इसी विकेंड के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल, इस बार फिर एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गया। ये कोई और नहीं बल्कि कुमकुम भाग्य का फेस नैना सिंह हैं। नैना को सबसे कम वोट्स मिले हैं, जिस वजह से उन्हें घर से निकाल दिया गया।
इन तीनों में थी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, वीकेंड का वार के पिछले एपिसोड में ही सलमान खान ने अनाउंस कर दिया था कि रविवार को एक और एविक्शन होने वाला है और इसमें नाम आया नैना सिंह का। इस हफ्ते नैना सिंह, श्रादुल पंडित, राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक को एविक्शन के लिए नॉमिनेट किया गया था लेकिन रुबीना को उनके पति अभिनव शुक्ला ने बचा लिया। इसके बाद बाकी तीन कंटेस्टेंट्स में से नैना सिंह को बेघर कर दिया गया।
Also read: Bigg Boss 14: घर में वापस लौटीं कविता कौशिक, चार सिलेब्स के पैनल ने किया फैसला
कौन है नैना सिंह
नैना सिंह ने कविता कौशिक और शार्दुल पंडित के साथ ही करीब 2 हफ्ते पहले बतौर वाइल्ड कार्ड ‘बिग बॉस 14′ में एंट्री की थी। जहां एक ही हफ्ते बाद कविता कौशिक शो से बाहर हो गईं तो वहीं इस बार नैना सिंह निशाना बनी हैं। स्प्लिट्सविला 11’ जैसे रियलिटी शो का भी हिस्सा रही हैं।
पहले ही दिन से वह काफी मजबूती से बिग बॉस के घर में दिखाई दे रही थीं। ऐसे में उनका इविक्शन चौंकाने वाला है। अब तक जो कंटेस्टेंट्स बेघर हो चुके हैं, उनमें सारा गुरपाल, निशांत सिंह मलखानी, शहजाद देओल और कविता कौशिक का नाम शामिल है। हालांकि कविता कौशिक दोबारा बिग बॉस के घर में वापसी कर रही हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )