बॉलीवुड: इस बार के बिग बॉस 14 में काफी धमाचौकड़ी देखने को मिल रही है. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी तू-तू, मैं-मैं के साथ लड़ाइयों का दौर भी शुरू हो चूका है. वहीँ शो में सीनियर्स की एंट्री ने शो का माहौल पहले ही बदल दिया है. सीनियर्स घर के बाकी कंटेस्टेंट पर रौब झाड़ते नजर आ रहे हैं. यही नहीं, घरवालों के खाने से लेकर सोने तक पर सीनियर्स का राज है. ऐसे में फ्रेशर सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान से काफी परेशान लग रहे हैं. इस बीच सीनियर्स को एक और सुपर पावर दी गई, जिसके बाद उन्हें घर से किसी एक सदस्य को बाहर करना था.
दरअसल, निशांत, राहुल, जान, सारा, एजाज और अभिनव घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे. ऐसे में सीनियर हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान तीन नामों के बीच उलझे दिखे. ये तीन नाम थे सारा गुरपाल, निशांत और राहुल के. तीनों सीनियर्स को इन तीनों में से किसी एक को बाहर करना था.
वहीँ ऐसे में जहां सिद्धार्थ ने सारा गुरपाल का नाम लिया तो वहीं हिना खान और गौहर खान ने निशांत का नाम लिया. लेकिन, किसी एक नाम पर सहमति जताने को लेकर बिग बॉस के आदेश पर तीनों ने मिलकर सारा गुरपाल का नाम लिया. तीनों सीनियर्स के अनुसार, बाकि के सदस्यों के कंपेरिजन में सारा खुद को प्रेजेंट करने में नाकामयाब रहीं. सीनियर्स के इस फैसले के बाद बिग बॉस ने सारा को तुरंत घर से बाहर निकलने के आदेश दे दिए.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )