बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री का जबरदस्त कंट्रोवर्सिअल शो बिग बॉस इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. बिग बॉस के मेकर्स शो में कई तरह के ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. इन दिनों एपिसोड में टास्क को लेकर तूफानी सीनियर्स में मतभेद होता दिखाई दे रहा है. वहीँ टास्क के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी टीम पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने गेम के दौरान रूल्स को तोड़े हैं. इस मामले पर हिना खान और गौहर खान एक मत के साथ नजर आईं और उन्होंने सिद्धार्थ की टीम हार बताई. सहमति न होता देख बिग बॉस सभी के कन्फ्यूजन क्लियर करते हैं और रिजल्ट हिना-गौहर के पक्ष में सुना देते हैं.
शो के दौरान बिग बॉस अपना फैसला सुनाते हुए बताते हैं कि इस टास्क में सिद्धार्थ की टीम की हार हुई हैं और निक्की तंबोली को छोड़कर सिद्धार्थ की टीम के बाकी सदस्य मसलन एजाज खान और पवित्रा घर से आउट हो जाते हैं. उनको घर से जाता देख घर के बाकी सदस्य इमोशनल हो जाते हैं. गौहर और हिना टास्क के बारे में बात करते नजर आते हैं. इसी बीच बिग बॉस फैसला करते हैं कि सीनियर्स को घर से जाना होगा.
बिग बॉस के फैसले के बाद सभी फ्रेशर्स इमोशनल हो जाते हैं, जिसके बाद निक्की गौहर को गले लगाती हैं. वहीं, हिना के पैर छूती हैं. सीनियर्स को जाता देख सभी इमोशनल हो जाते हैं. जान और निक्की को गौहर दिलासा देती हैं. हिना और गौहर एक-दूसरे को प्यार से गले लगाते हैं. रुबीना कहती हैं कि हिना खान ने उनकी काफी हिम्मत बढ़ाई है. वहीं, राहुल वैद्य कहते हैं कि आज का दिन बेहद बुरा है. जैसमीन कहती हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन इतना भारी होगा.
इसी बीच प्रोटेक्शन इक्विप्मेंट्स पहने एक टीम घर के अंदर दाखिल होती है और सारा घर उथल-पुथल हो जाता है. कुछ देर बाद पता चलता है कि पवित्रा और एजाज खान वापस गेम में लौट आए हैं और बिग बॉस के हाउस को ग्रीन जोन और रेड जोन में बांट दिया गया है. पवित्रा और एजाज को घर के रेड जोन में रखा गया है. जान कुमार पवित्रा और एजाज को बताते हैं कि उनके जाने के बाद घर में क्या-क्या हुआ. इसके बाद टास्क के दौरान एक बार फिर एजाज और पवित्रा के बीच गहमागहमी देखने को मिली.
Also Read: बिग बॉस के घर होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, ग्लैमर का तड़का लगाने आ रहीं कुमकुम भाग्य की ये एक्ट्रेस
Also Read: अलादीन की नई ‘यास्मीन’ को देखकर धड़क उठेगा आपका दिल, सोशल मीडिया पर कहर ढा रहीं आशी की तस्वीरें
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )