बॉक्स ऑफिस पर अगले साल आएगा फिल्मों का भूकंप, बॉलीवुड के बड़े स्टार्स दिखायेंगे अपना दमखम

बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार ऐसे हैं जो अपने दम पूरी फिल्म को चला सकते हैं, दूसरे शब्दों में कहा जाए तो ऐसे स्टार 100 करोड़ का आंकड़ा पार कराने में सक्षम होते हैं. बॉलीवुड में स्टार एक्टर तो फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ करवा ही सकते हैं साथ ही साथ बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जो फिल्मों में काफी अच्छा अभिनय कर लेती हैं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत, करीना कपूर, आलिया भट्ट ऐसी अभिनेत्री हैं जो फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ के पार पंहुचा देती हैं. अब बात करते हैं वहीं बॉक्स ऑफिस की तो जहां इस साल भारत, कलंक, गली बॉय, सिम्बा, उरी जैसी कई धमाकेदार फिल्में रिलीज हुई हैं. वहीं साल 2020 में भी बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’, सलमान खान की ‘इंशाअल्लाह’, ‘शमशेरा’, ‘आरआरआर’, ‘छपाक’ , ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ जैसी फिल्में एक दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार खड़ी हैं.


इस नए साल 2020 बॉक्स ऑफिस पर बेहद धमाकेदार फिल्में रिलीज़ होने वाली है. इतना ही नहीं अगले साल कई बड़े स्टार्स और बड़े बजट की फिल्में एक दूसरे का क्लैश कर रही हैं. जिसकी शुरुआत साल 2020 के जनवरी के ही हो जाएगी और यह बॉक्स ऑफिस पर भिडंत का सिलसिला दिसंबर तक ऐसे ही चलता रहे हैं. आज हम आपके उन बड़ी बड़े स्टार्स के बड़ी बजट की फिल्में के बारें में बता रहे है जो अगले साल 2020 में एक दूसरे को बॉक्स ऑफिस पर क्लैस करेंगी. तो आइए एक नजर ड़ालते हैं


Image result for taba ji vs chhapaak film

10 जनवरी 2020 : तानाजी vs छपाक


मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बन रही दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक अगले साल 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं. दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. वहीं 10 जनवरी को ही अजय देवगन की ऐतिहासिक फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर भी रिलीज हो रही है. यानि 10 जनवरी को दीपिका पादुकोण की छपाक अजय देवगन की फिल्म तानाजी द वॉरियर को क्लैश करते हुए जबरदस्त टक्कर देगी.


Image result for street dancer

24 जनवरी 2020 :  स्ट्रीट डांसर 3 D vs पंगा


24 जनवरी 2020 को बॉक्स ऑफिस  पर कंगना रनौत की फिल्म पंगा रिलीज हो रही हैं. अश्विनी तिवारी के निर्देशन में बनी पंगा में कंगना रनौत कबड्डी प्लेयर की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं 24 जनवरी को ही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी रिलीज हो रही है. यानि 24 जनवरी को वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर से पंगा लेंगी कंगना रनौत


Image result for love aaj kal 2

14 फरवरी 2020 : लव आज कल 2 Vs मलंग Vs शुभ मंगल ज्यादा सावधान


अगले साल 14 फरवरी यानि वेलेंटाइन डे के मौके पर दो नहीं बल्कि तीन फिल्में एक दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार हैं. दरअसल, 14 फरवरी को कार्तिक आर्यन – सारा अली खान  की फिल्म लव आजकल 2, आदित्य रॉय कपूर – दिशा पटानी की मलंग और आयुषमान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान तीनों एक दूसरे को क्लैश कर रही हैं.


Image result for suryavanshi vs inshallah

ईद 2020 : सूर्यवंशी vs इंशाल्लाह


अगले साल ईद 2020 के मौके पर सलमान खान और आलिया भट्ट की फिल्म इंशाल्लाह रिलीज होने जा रही हैं और इसी दिन रिलीज हो रही है अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी. अगले साल ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान और अक्षय कुमार के बीच धमाकेदार भिड़ंत होने जा रही है.


Also Read: तारा सुतारिया का सेक्सी फिगर देखकर फैंस की हुई धड़कने तेज, देखें बोल्ड वीडियो


क्रिसमस 2020 : लाल सिंह चड्ढा vs अजय देवगन और रणबीर कपूर स्टारर लव रंजन की फिल्म


अगले साल क्रिसमस के मौके पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने के लिए तैयार खड़ी है. वहीं दूसरी ओर लव रंजन के निर्देशन में बनने जा रही अजय देवगन और रणबीर कपूर की फिल्म भी क्रिसमस 2020 के मौके पर ही रिलीज होगी.


Also Read:सनी लियोनी की Instagram पोस्ट ने मचाया तहलका, तस्वीरें देखकर आप भी हो जायेंगे दीवाने


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )