स्पोर्ट्स: वर्ल्ड कप का महामुकाबला चल रहा है. पिछले मैच में भारत ने पकिस्तान को 89 रन से हराकर साबित कर दिया की भारत के टक्कर में कोई नहीं है. इस मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह भी भारत से लंदन पहुंचे थे. इस मुकाबले के दौरान वो कमेंट्री बाक्स में भी जनर आए थे तो मैच के बाद मैदान पर टीम इंडिया के साथ भी दिखे थे. इस मुकाबले के बाद उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के साथ कई फोटों ली जिसे बाद में उन्होंने अपने सोशल मीडिया साइट पर भी अपलोड़ किया.
रणवीर सिंह ने इस मैच के बाद हार्दिक पांड्या के साथ एक फोटो को ट्वीट किया. इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक मैसेज भी लिखा, EAT, SLEEP, DEPOSITION, REPEAT हार्दिक नाम है. हार्दिक पंड्या.’
उनके इस ट्वीट पर WWE सुपर स्टार ब्रॉक लेस्नर के मैनेजर पॉल हेमैन ने उन पर केस करने की धमकी दे डाली. पॉल हेमैन ने लिखा, ‘क्या तुम मजाक कर रहे हो? यह ईट. स्लीप. कॉन्कर. रिपीट होता है. यह ब्रॉक लेस्नर का कॉपीराइट है. मैं मुकदमा लड़ने वाला हूं. ईट. स्लीप. डिपॉजीशन. रिपीट.’
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पॉल हेमैन ने इस नारे को लेकर किसी को धमकाया हो. इससे पहले भी उन्होंने आईसीसी को इससे पहले धमकाया था. दरअसल, क्रिकेट विश्व कप ने धोनी की तारीफ में लिखा था, ‘ईट. स्लीप. मैच खत्म करो. रिपीट. एमएस धोनी की जिंदगी.’
Also Read:बेन स्टोक्स हुए विराट कोहली की वजह से परेशान, बोले- Twitter अकाउंट कर दूंगा डिलीट
डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपर स्टार ब्रॉक लेस्नर ने साल 2014 में रेसलमेनिया में अंडरटेकर को हराया था जिसके बाद से ही वो इस नारे का इस्तेमाल कर रहे है. लेस्नर जब भी किसी मैच के लिए आते है तो उस दौरान ईट. स्लीप. कॉन्कर. रिपीट का स्लोगन होता है. यही स्लोगन उनकी टीशर्ट पर भी छपा होता है.
Also Read:भारत से हारने के बाद पाकिस्तानियों ने अपने ही खिलाडियों की उड़ाई खिल्ली, देखें वायरल MEMES
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )